करनडीह दिशोम जाहेरथान में तीन दिवसीय ट्राइबल बुक फेयर कल

करनडीह दिशोम जाहेरथान में ट्राइबल बुक फेयर कल से

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2024 8:39 PM

जमशेदपुर.

करनडीह स्थित दिशोम जाहेरथान कैंपस में 29 से 31 मार्च तक ट्राइबल बुक फेयर का आयोजन होने जा रहा है. इसका आयोजन जाहेरथान कमेटी, दिशोम जाहेर करनडीह एवं ऑल इंडिया ट्राइबल बुक सेलर एंड पब्लिशर्स वेलफेयर फोरम के सहयोग से किया जा रहा है. यह अद्वितीय मेला संताली, हो भूमिज, संताली और अन्य जनजातीय भाषाओं की पुस्तकों का महत्वपूर्ण संग्रह होगा. छात्रों को यहां अपनी पढ़ाई के लिए आवश्यक पुस्तकें आसानी से मिलेंगी. इस आयोजन में संताली, भूमिज और अन्य जनजातीय भाषाओं की पुस्तकों का बड़ा संग्रह होने की उम्मीद है. इसके साथ ही, यह पुस्तक मेला हो, भूमिज, नागपुरी, मुंडा, कुडूख और संताली समुदाय के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन भी है, जिसमें वे अपनी सांस्कृतिक और भाषायी धरोहर को समझने और मनाने का अवसर पायेंगे. जाहेरथान कमेटी के रवींद्रनाथ मुर्मू ने बताया कि इस पुस्तक मेले का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदायों की साहित्यिक धरोहर को प्रोत्साहित करना है. इसके साथ ही, यह छात्रों और साहित्य प्रेमियों के लिए एक मनोरंजनीय स्थल भी होगा, जहां वे अनगिनत पुस्तकों को खोज सकेंगे और नयी ज्ञान की खोज कर सकेंगे. पुस्तक मेले में दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगाये जा रहे हैं. लौहनगरी जमशेदपुर में पहली बार बड़े पैमाने पर ट्राइबल बुक फेयर का आयोजन किया जा रहा है.

……………………………………..

पारंपरिक वाद्ययंत्र व परिधान का भी लगेगा स्टॉल

ट्राइबल बुक फेयर न केवल पुस्तकों का मेला होगा, बल्कि वहां पारंपरिक वाद्ययंत्र, तीर-धनुष, और परिधान का भी स्टॉल लगेगा. इससे लोग अपनी पारंपरिक चीजों को सामने से देख सकेंगे और उन्हें खरीद भी सकेंगे. बुक फेयर परंपरागत और साहित्यिक धरोहर को समझने का एक अवसर भी प्रदान करेगा. मेले में पारंपरिक व्यंजनों का फूड स्टॉल भी लगेगा.

……………………………………..

ये पब्लिशर्स होंगे पुस्तक मेले में शामिल

आदिम पब्लिकेशन कोलकाता, बास्के पब्लिकेशन कोलकाता, आदिवासी साहित्य प्रकाशन, बाली हावड़ा पश्चिम बंगाल, सुतु बुक स्टॉल पुरूलिया, तुरा बुरू बुक स्टॉल बांकुड़ा, मारसाल बामबर झाड़ग्राम पश्चिम बंगाल, चईचंपागढ़ पंची साड़ी एंड बुक स्टॉल, सीतानाला बुक स्टॉल, सगुन मार्ट बुक स्टॉल एंड पंची सिल्दा, खेरवाल राज पब्लिकेशन, मारसाल तारास पब्लिकेशन झाड़ग्राम, बुद्धदेव मांडी बुक स्टॉल, सोनोत बुक एंड पंची, तीर-धनुष, हांस हस्ली पब्लिकेशन बारीपदा ओडिशा.

Next Article

Exit mobile version