-थैलेसीमिया पीड़ित चार बच्चे की तीन साल से कर रहे हैं मदद ( फ्लैग)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
मुसाबनी प्रखंड के कुइलीसुता निवासी बिरजू मुर्मू के सात माह के बच्चे आर्यन के शरीर में रक्त नहीं बन पा रहा है. आशंका है कि बच्चे को सिकल सेल या थैलेसीमिया है. उसे हर माह रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है. उसका ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव है. सदर अस्पताल के शिशु रोग चिकित्सक डॉ भोगान हेंब्रम ने रक्त चढ़ाने की सलाह दी है. इसकी जानकारी होने पर जमशेदपुर के सरजामदा निवासी राजेश मार्डी ने बच्चे को जरूरत के मुताबिक रक्त उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया. राजेश मार्डी मंगलवार को जमशेदपुर सदर अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती आर्यन को देखने पहुंचे थे. आर्यन के पिता गरीब हैं तथा बच्चे के इलाज पर हो रहे खर्च को वहन करने में असमर्थ हैं.
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे को ले चुके हैं गोद :
राजेश मार्डी इससे पहले तीन वर्ष पूर्व चार थैलेसीमिया पीड़ित बच्चियों को गोद ले चुके हैं. उन्हें पिछले तीन सालों से लगातार रक्त उपलब्ध करवा रहे हैं. इनमें डुमरिया और पोटका प्रखंड से एक-एक और दो बच्चे घाटशिला प्रखंड क्षेत्र के गांव से हैं. राजेश मार्डी के इस नेक कदम की जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी सहित वीवीडीए झारखंड और नयी जिंदगी परिवार जमशेदपुर के सराहना की है.राजेश मार्डी संस्था ‘नयी जिंदगी परिवार’ के संस्थापक सचिव हैं. इसके बैनर तले पिछले पांच सालों से ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान को लेकर युवाओं को जागरूक कर रहे हैं. विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का भी आयोजन करते हैं. राजेश मार्डी वीवीडीए संस्था से भी जुड़े हैं. अभी तक 73 बार रक्तदान कर चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है