Patamda News : 50 हजार रुपये प्रतिमाह मिले पेंशन, जेल जाने की बाध्यता हो खत्म

पटमदा : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने मांगों को लेकर किया रोड जाम

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:48 PM
an image

पटमदा. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार बुधवार को बोड़ाम थाना क्षेत्र के बंगाल बॉर्डर सुसनी व कमलपुर थाना क्षेत्र के रागडीह धोबनी बंगाल बॉर्डर पर दर्जनों आंदोलनकारियों ने अलग-अलग संख्या में बांट कर सड़क जाम किया. जिला संयोजक विश्वजीत प्रमाणिक के नेतृत्व में आंदोलनकारी सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम होने के कारण बंगाल सीमा की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलते ही बोड़ाम थाना के पुलिस सुसनी बॉर्डर पर पहुंची और कमलपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर ने रागडीह बॉर्डर पहुंचकर आंदोलनकारियों को काफी समझाया. पुलिस के समझाने के बाद सड़क जाम को खत्म कर दिया गया. आंदोलनकारी नेता मनबोध महतो ने बताया कि केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर यह आंदोलन शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि जेल जाने की बाध्यता को खत्म करने और प्रत्येक आंदोलनकारी को हर महीने 50 हजार रुपये पेंशन देने की मांग आंदोलनकारी मोर्चा द्वारा की जा रही है. मौके पर विश्वजीत प्रमाणिक, शरत महतो, मलिंद्र सिंह, शिवशंकर महतो, छुटुलाल महतो, शंकर महतो, आनंदमय महतो, अभिलाष महतो, मदन महतो, दुर्योधन महतो, रसराज महतो, दुलाल कुंभकार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version