17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही फूटा इस्तीफा बम, मेनका सरदार ने पार्टी छोड़ी

Jharkhand Assembly Election 2024 : बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही धमाका हुआ. मेनका सरदार ने इस्तीफा दे दिया.

Jharkhand Assembly Election 2024|जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम), संजीव भारद्वाज : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जैसे ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, एक बड़ा धमाका हुआ. लिस्ट जारी होने के कुछ ही देर बाद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित पोटका विधानसभा सीट से 3 बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाली मेनका सरदार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

इस्तीफे में मेनका ने नहीं जाहिर की नाराजगी

अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका विधानसभा से उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा के कुछ ही देर बाद भाजपा नेता मेनका सरदार ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना इस्तीफा भेजा है. हालांकि, इसमें उन्होंने किसी प्रकार की नाराजगी जाहिर नहीं की है. न ही यह कहा है कि वह भविष्य में क्या करने वाली हैं.

Menka Sardar Resigns From Bjp Jharkhand Chunav 2024
मेनका सरदार ने बाबूलाल मरांडी को भेजा इस्तीफा.

बाबूलाल मरांडी को भेजा 25 शब्दों का इस्तीफा

बाबूलाल मरांडी को भेजे गए गए हाथ से लिखी 25 शब्दों की चिट्ठी में उन्होंने सिर्फ इतना लिखा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही तमाम पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देती हूं. कृपया स्वीकार करने का कष्ट करेंगे.

पोटका से 3 बार विधायक बनीं मेनका सरदार

मेनका सरदार ने भले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी में किसी प्रकार की नाराजगी का जिक्र न किया हो, लेकिन उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा कि जल्द भविष्य की राजनीति के बारे में अपने फैसले का साझा करूंगी. जोहर नमस्कार, जय भूमिज, जय झारखंड. मेनका सरदार पोटका ने विधानसभा सीट पर वर्ष 2000, 2009 एवं 2014 चुनाव जीता था.

Also Read : अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका से टिकट, झारखंड के पूर्व सीएम ने बीजेपी को कहा- आभार

Also Read : बीजेपी ने हेमंत सोरेन को दे दिया वाकओवर! बरहेट से क्यों नहीं की उम्मीदवार की घोषणा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें