Amit Shah Jharkhand Visit|घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम), संजीव भारद्वाज : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला. कहा कि हेमंत सोरेन जी मुगालते में हैं कि भारीतय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें हटाने के लिए चुनाव लड़ रही है. अमित शाह ने कहा- अरे सोरेन बाबू, भाजपा आपको हटाने के लिए चुनाव नहीं लड़ रही है. भाजपा झारखंड में परिवर्तन लाने के लिए चुनाव लड़ रही है.
परिवर्तन लाकर माटी-बेटी-रोटी को बचाना है – अमित शाह
पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला के नरसिंहगढ़ मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि झारखंड में परिवर्तन लाकर माटी, बेटी और रोटी को बचाना है. आदिवासियों की रक्षा भाजपा ही कर सकती है. आदिवासियों की जमीन बचाने के लिए कड़ा कानून बनाएंगे. कोई उनकी जमीन नहीं छीन पाएगा. अगर किसी ने उनकी जमीन छीन ली है, तो उसे वापस दिलाएंगे.
चंपाई सोरेन ने लूटपाट का विरोध किया, तो सीएम पद से हटा दिया
चंपाई सोरेन ने झारखंड की बदलती डेमोग्राफी और लूटपाट का विरोध किया, तो उन्हें बेइज्जत करके मंत्रिमंडल से हटा दिया. झारखंड का दर्द बीजेपी ही समझ सकती है. यहां बंद पड़ी खदानों को खुलवाएंगे. युवाओं को रोजगार दिलवाएंगे. उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र को भी यहां दोहराया.
झारखंड में घट रही है आदिवासियों की आबादी
अमित शाह ने कहा कि पूरे झारखंड में आदिवासियों की आबादी घट रही है, क्योंकि यहां बांग्लादेशी घुसपैठिए आ रहे हैं. हेमंत सोरेन सरकार घुसपैठ को रोकना नहीं चाहते हैं. आप यहां भाजपा की सरकार बना दो, हम घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकाल देंगे.
Also Read
रांची में अमित शाह का ऐलान- सहारा के निवेशकों की पाई-पाई वापस करवाएगी भाजपा की सरकार
हेमंत सोरेन जी, झारखंड के युवा आक्रोशित हैं, आपको ढूंढ़ रहे हैं, रांची में बोले अमित शाह
झारखंड में लागू होगी समान नागरिक संहिता, आदिवासी रहेंगे उससे बाहर : अमित शाह