Jharkhand Assembly Election: केशरपुर चेकपोस्ट से 4 लाख 76 हजार बरामद, दो पिकअप वैन से मिले कैश
Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर वाहनों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले में केशरपुर चेकपोस्ट से 4 लाख 76 हजार रुपए कैश बरामद किए गए हैं.
Jharkhand Assembly Election: गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम),परवेज- झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर पुलिस और एसएसटी का संयुक्त चेकिंग अभियान जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को जांच टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दो पिकअप वैन से 4 लाख 76 हजार रुपए कैश बरामद किए गए हैं. केशरपुर चेकपोस्ट पर टीम वाहनों की तलाशी ले रही थी. इसी दौरान कैश बरामद किए गए.
इन दो वाहनों की तलाशी में मिले कैश
वाहनों की जांच करनेवालों की टीम में मिथिलेश कुमार मौर्य, जितेंद्र कुमार, और विनोद हांसदा शामिल थे. उन्होंने पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा निवासी नसीब मल्लिक की पिकअप वैन (डब्ल्यू बी 67 ए 1248) से दो लाख 36 हजार 500 रुपए कैश बरामद किए. इसके साथ ही बहरागोड़ा निवासी श्रीकांत जेना की पिकअप वैन (जेएच 05 डीसी 5692) से दो लाख 39 हजार 600 रुपए कैश बरामद किए गए हैं.
वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका ड्राइवर
पूछताछ करने पर ड्राइवर कैश के संबंध में जानकारी और वैध दस्तावेज नहीं दे पेश कर सका. पुलिस की ओर से नियमानुसार रुपए जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. ड्राइवर श्रीकांत जेना ने बताया कि बंगाल में पोल्ट्री खाली कर वह वापस लौट रहा था. इसी दौरान वाहन की तलाशी ली गयी. एक वाहन से एक लाख दस हजार बरामद किया गया था. हालांकि रुपए से संबंधित दस्तावेज पेश करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
वाहन की तलाशी लेने के बाद ही बॉर्डर पर दिया जा रहा प्रवेश
थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 को देखते हुए प्रवेश मार्गों पर गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी वाहन को तलाशी लेने के बाद ही सीमा में घुसने दिया जा रहा है.