Loading election data...

Jharkhand Chunav 2024: पश्चिम बंगाल और ओडिशा सीमा पर जांच के लिए बने 10 चेकनाका

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल और ओडिशा की सीमा पर 10 चेकनाका बनाए गए हैं. हर जगह वाहनों की सघन जांच हो रही है.

By Mithilesh Jha | October 22, 2024 9:33 AM

Jharkhand Chunav 2024: घाटशिला प्रखंड सभागार में पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कौशल किशोर ने एसडीपीओ, डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. एसएसपी ने विधानसभा चुनाव पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बंगाल की सीमा पर 10 चेकनाका बनाये गये हैं. इन पर विशेष निगरानी रखनी है.

एसएसपी ने कहा कि सुरक्षापूर्ण चुनाव कराना है. मादक पदार्थ के खिलाफ छापामारी अभियान चलाना है, चाहे अवैध शराब हो या ड्रग्स. पश्चिम बंगाल और ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्र में समन्वय बनाकर छापामारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में झारखंड और पश्चिम बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई थी. इसमें दोनों जगहों को पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

मौके पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एसडीपीओ अजीत कुजूर, मुसाबनी डीएसपी संदीप भकत समेत घाटशिला, बहरागोड़ा, चाकुलिया, बरसोल, मुसाबनी, डुमरिया, धालभूमगढ़, गालूडीह, श्यामसुंदरपुर, जादूगोड़ा के इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी उपस्थित थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

केशरपुर चेकपोस्ट पहुंचे एसएसपी, वाहनों की सघन जांच का आदेश

एसएसपी कौशल किशोर ने सोमवार को झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर केशरपुर में बने चेकनाका का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वच्छ, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराना है. यहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल के वाहन जांच पंजी की जांच की. बिना जांच एक भी वाहन को नहीं छोड़ने का निर्देश दिया. एसएसपी ने बंगाल से आने-जाने वाले वाहनों की जांच भी की.

चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी को बंगाल से आने-जाने वाले वाहनों की अच्छी से जांच करने के सख्त निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि छोटे-बड़े सभी वाहनों व मालवाहक वाहन की गहनता से जांच करें. अगर आपत्तिजनक सामग्री व राशि पायी जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब जिला प्रशासन को सूचना दें. मौके पर गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read

Jamshedpur News : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी पर 32 लाख का कर्ज

कोल्हान में 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों और 3 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, हर सीट पर एनडीए-महागठबंधन में सीधा मुकाबला

Jharkhand Election 2024: BJP में टिकट बंटवारे के बाद नेताओं के बागी तेवर, झामुमो से किया संपर्क

Jharkhand Assembly Election: आजसू ने जारी की आठ उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सिल्ली से चुनाव लड़ेंगे सुदेश कुमार महतो

Next Article

Exit mobile version