Jharkhand Chunav 2024: अमित शाह बोले, आदिवासी महिलाओं से शादी कर हड़पी गयी जमीन घुसपैठियों से वापस लेने के लिए बनेगा कानून

Jharkhand Chunav 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर घुसपैठियों को जमीन का हस्तांतरण रोकने के लिए कानून बनायेंगे. आदित्यपुर में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के समर्थन में वे विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे.

By Guru Swarup Mishra | November 11, 2024 9:12 PM

Jharkhand Chunav 2024: जमशेदपुर/आदित्यपुर-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है, तो घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें राज्य से बाहर निकालने के अलावा उनके द्वारा हड़पी गयी जमीन को वापस लेने के लिए एक समिति गठित की जाएगी. आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर घुसपैठियों को जमीन का हस्तांतरण रोकने के लिए एक कानून लाया जाएगा. वे सोमवार को आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में सरायकेला से भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे.

बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप


अमित शाह ने झामुमो के नेतृत्ववाली सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासियों की आबादी घट रही है. घुसपैठिए राज्य की बेटियों से शादी कर जमीन हड़प रहे हैं. आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर घुसपैठियों को जमीन हस्तांतरण रोकने के लिए कानून लाएंगे. घुसपैठियों की पहचान करने के लिए एक समिति भी बनायी जाएगी, ताकि उन्हें बाहर निकाला जा सके और उनके द्वारा हड़पी गयी जमीन को वापस लिया जा सके.

गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं को सलाखों के पीछे भेजेंगे


अमित शाह ने कहा कि चंपाई सोरेन ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया, तो उनका अपमान किया गया और हेमंत सोरेन ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया. झामुमो-कांग्रेस और राजद नेताओं पर केवल व्यक्तिगत विकास के लिए काम करने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो झामुमोनीत गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. झामुमोनीत सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला, 300 करोड़ रुपये का भूमि घोटाला, 1,000 करोड़ रुपये का खनन घोटाला और करोड़ों रुपये का शराब घोटाला किया तथा उसने केंद्र द्वारा भेजे गये 3.90 लाख करोड़ रुपये हड़प लिए. भाजपा की सरकार बनी, तो एक-एक से राशि की वसूली कर खजाने में जमा किया जायेगा. करीब 24 मिनट के भाषण में उन्होंने कहा कि पूरे देश में 200 करोड़ रुपये खर्च कर झारखंड के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 10 संग्राहलय बनवाये जायेंगे. पूरे देश में उनकी प्रतिमाएं लगेंगी.

घुसपैठियों को भगाने के लिए भाजपा में हुआ शामिल : चंपाई सोरेन


अमित शाह के संबोधन से पहले भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि संताल परगना की जमीन घुसपैठियों से खाली करायी जायेगी. वे झारखंड से बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं. दूसरा कोई दल नहीं, सिर्फ झारखंड को बनाने वाली भाजपा ही इसे संवार सकती है. आज झारखंड में आदिवासियों और मूलवासियों की संख्या घट गयी है और बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ गयी है. मां-बेटी की इज्जत नीलाम हो रही है. स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या हो गयी और न्याय नहीं मिला. आंदोलनकारियों पर गोली चलवाने वाली कांग्रेस कभी भी झारखंड की हितैषी नहीं हो सकती है. झारखंड की सभी 81 सीटों पर एनडीए की जीत होगी. भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव की अध्यक्षता में हुई सभा में भाजपा नेता आदित्य साहु, जेबी तुबिद, विनोद श्रीवास्तव, रितिका मुखी, राकेश सिंह, सुनील श्रीवास्तव, अनुराग जायसवाल, संजय सरदार, सीके गोराई, बबलू सिंह, बास्को बेसरा प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Also Read: ‘गैस सिलेंडर’ पर बटन दबाते ही आपका वोट मोदी जी को मिल जाएगा, तमाड़ में बोले अमित शाह

Also Read: Jharkhand Election 2024: झारखंड में पहले चरण की 43 विधानसभा सीटों पर थमा प्रचार, ‘बाहरी’ पर होगी कार्रवाई

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: झारखंड चुनाव से पहले एक अधिकारी पर गिरी गाज, सीईओ के रवि कुमार ने किया सस्पेंड

Next Article

Exit mobile version