Jharkhand Crime News: पति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी और दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, अन्य दो बच्चे घायल
Jharkhand Crime News : पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी में एक पति ने पत्नी समेत दो बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. वहीं इस दौरान दो अन्य बच्चे घायल हो गए.
Jharkhand Crime News : पूर्वी सिंहभूम में एक पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. वहीं अन्य दो बच्चों की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक पति ने जब हमला किया तब सभी लोग सोए हुए थे. घटना के बाद घायल बच्चों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पारिवारिक कलह के कारण पति ने किया परिवार पर हमला
पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी थाना क्षेत्र के फूलझरी गांव के टोला खड़ियासाईं निवासी कुंवर टुडू ने पारिवारिक कलह और नशे की हालत में रात 1:30 से 2:00 बजे के बीच सोए अवस्था में अपनी पत्नी मायनो टुडू 40 वर्ष, पुत्र सागुन टुडू 14 वर्ष, सागेन टुडू 12 वर्ष, मंगल टुडू 4 वर्ष और बेटी मालती टुडू 8 वर्ष पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया. इससे घटनास्थल पर ही एक पुत्र की मौत हो गई. जबकि घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाने के दौरान पत्नी और अन्य एक पुत्र की मौत हो गई. पत्नी और दो पुत्र समेत तीन की मौत से गांव दहल उठा.
दो बच्चों की हालत गंभीर, जमशेदपुर में कराया गया भर्ती
मंगल टुडू 4 वर्ष तथा पुत्री मालती टुडू 8 वर्ष को गंभीर अवस्था में जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. आरोपी कुंवर टुडू बागजाता माइंस में ठेका मजदूरी में काम करता है. 1:30 बजे रात में पत्नी तथा चार बच्चों पर कुल्हाड़ी से हमला किया. इसके बाद कुंवर टुडू ने भी आत्महत्या करने की कोशिश की पर वह बच गया. इस दौरान वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया
सुबह घटना की सूचना पाकर मुसाबनी पुलिस गांव पहुंची और आरोपी कुमार टुडू को हिरासत में ले लिया. पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में पहुंचे लोगों ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. डेढ़ बजे रात की घटना है. गांव वालों ने कहा कि कुवर टुडू ने किस कारण से बच्चों तथा पत्नी को कुल्हाड़ी से काट दिया यह हम लोग नहीं बता सकते. वहीं पुलिस कुंवर टुडू से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने केस जल्द सुलझा लेने का किया दावा
बताया जा रहा है की घटना का कारण पारिवारिक कलह और नशा है. मामला इतना गंभीर है कि खुद मुसाबनी डीएसपी केस को देख रहे हैं. पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का पता जल्द चलेगा. आरोपी पुलिस गिरफ्त में है, पुलिस उसका भी इलाज करा रही है. एक ही परिवार के मां और दो बच्चों की मौत से लोग सदमे में है. लोग कह रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या बात थी जो अपनों ने ही अपनों का खून बहा दिया. इस घटना से हर कोई सकते में है.
Also Read: शराब के नशे में डिस्पैच सेंटर पहुंचा मतदान कर्मी, पदाधिकारी ने दिया ये निर्देश