12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोटका में कल्पना सोरेन की दहाड़, बोलीं-बीजेपी नेताओं में नहीं है हिम्मत, बहरूपिया करार दिया

Jharkhand Election 2024 : विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होने वाला है. इससे पहले पक्ष और विपक्ष पूरी ताकत से एक-दूसरे पर हमलावर है. इसी क्रम में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने पोटका में जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर तीखे प्रहार किए.

Jharkhand Election 2024 : झामुमो नेता और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने पोटका विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते बीजेपी पर निशाना साधा. इस दौरान कल्पना सोरेन ने बीजेपी के नेताओं पर तल्ख तेवर अपनाते हुए कहा कि उनमें इतनी हिम्मत नहीं है कि वो केंद्र सरकार से झारखंड का बकाया मांग सके.

Whatsapp Image 2024 11 10 At 2.45.05 Pm
पोटका में कल्पना सोरेन की दहाड़, बोलीं-बीजेपी नेताओं में नहीं है हिम्मत, बहरूपिया करार दिया 4

झारखंड का बेटा हेमंत राज्य के मुद्दों को लेकर लड़ रहा लड़ाई : कल्पना

कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड के मुद्दों को लेकर अपनी लड़ाई को बुलंद किये हुए है. कल्पना यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये रोक रखा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पिछड़ा और आदिवासी नेता में हिम्मत नहीं है कि वे झारखंड का पैसा केंद्र सरकार से मांग सके.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Whatsapp Image 2024 11 10 At 2.45.07 Pm
पोटका में कल्पना सोरेन की दहाड़, बोलीं-बीजेपी नेताओं में नहीं है हिम्मत, बहरूपिया करार दिया 5

मंईयां सम्मान योजना के तहत 55 लाख महिलाओं को दे रहे लाभ

कल्पना ने झामुमो सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनवाया, जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके. 40 लाख लोगों को सर्वजन पेंशन से जोड़ा, 25 लाख लोगों को अबुआ आवास योजना से जोड़ा है और मंईयां सम्मान योजना का लाभ 55 लाख से अधिक महिलाओं को मिल रहा है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अबुआ सरकार ने विकास की लंबी लकीर खींचने का काम किया.  

Whatsapp Image 2024 11 10 At 2.45.06 Pm
पोटका में कल्पना सोरेन की दहाड़, बोलीं-बीजेपी नेताओं में नहीं है हिम्मत, बहरूपिया करार दिया 6

बीजेपी को बताया बहरूपिया

कल्पना सोरेन ने बिना बीजेपी का नाम लेते हुए कहा कि ये बहरूपिया लोग आकर आदिवासी का रोना रो रहे हैं. उनसे पूछा जाना चाहिए कि क्या मणिपुर की वह महिला आदिवासी महिला नहीं थी. कल्पना ने कहा कि इन्हें आदिवासियों की चिंता नहीं है इन्हें झारखंड की जमीन में छिपे खनिजों की चिंता है.

Also Read: हेमंत सोरेन के पीएस समेत झामुमो नेता के ठिकानों पर छापे, करीबी के घर से मिले 24 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें