पूर्वी सिंहभूम की 4 विधानसभा सीटों के 52 बूथ पर 4 बजे तक ही होगा मतदान

Jharkhand Election 2024: सुरक्षा और दूरी को देखते हुए 52 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से 4 बजे तक मतदान होगा. बाकी केंद्रों पर सुबह 7 से 5 बजे तक वोटिंग होगी.

By Mithilesh Jha | October 19, 2024 9:29 AM

Jharkhand Election 2024: पूर्वी सिंहभूम की चार विधानसभा सीटों के 52 मतदान केंद्रों पर मतदान की अवधि एक घंटा कम कर दी गयी है. जिला निर्वाची पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि सुरक्षा और दूरी के दृष्टिकोण से चिह्नित 52 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से चार बजे तक मतदान होगा. इसके अलावा सभी विधानसभा में सुबह सात बजे से पांच बजे तक मतदान जारी रहेगा. बहरागोड़ा के पांच, घाटशिला के 23, पोटका के सात और जुगसलाई के 17 मतदान केंद्रों में मतदान की अवधि एक घंटा कम कर दी गयी है.

बहरागोड़ा विधानसभा में बने हैं 264 मतदान केंद्र

समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जमशेदपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पूर्वी सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि बहरागोड़ा विधानसभा में 264 मतदान केंद्रों में से मतदान केंद्र 9, 10, 11, 70 व 88 में सुबह सात से चार बजे तक मतदान होगा. शेष 259 केंद्रों पर सुबह सात बजे से पांच बजे वोटिंग होगी.

घाटशिला के 291 में 23 मतदान केंद्रों पर 4 बजे तक वोटिंग

इसी तरह घाटशिला के 291 केंद्रों में से 23 मतदान केंद्र ( 1,26, 27, 94, 95, 96, 97, 98, 116, 117, 119, 120, 121, 179, 180, 184, 185, 186, 191, 223, 227, 228, 257) में सुबह सात बजे से चार बजे तक मतदान होगा. पोटका में 326 मतदान केंद्र हैं. इनमें सात मतदान केंद्र (271, 273, 274, 303, 306, 314, 318) में सुबह सात से चार बजे तक मतदान होगा. जुगसलाई में 381 मतदान केंद्र हैं.

किस विधानसभा में कितने बूथ पर 4 बजे तक होगा मतदान

जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी के अलावा अन्य चारों विधानसभा के शेष बूथों पर सुबह 7 बजे से 5 बजे तक डाले जायेंगे वोट.

  • बहरागोड़ा में 05
  • घाटशिला में 23
  • पोटका में 07
  • जुगसलाई में 17

40 लाख रुपए तक कर खर्च कर सकते हैं उम्मीदवार

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी. विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को 40 लाख रुपए तक खर्च करने की अनुमति होगी. जो भी खर्च होगा, उसकी लिखित जानकारी देनी होगी. अलग-अलग विधानसभा में इसकी जांच के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है.

Also Read

पूर्वी सिंहभूम की 6 विधानसभा सीटों के लिए सरयू राय, दुलाल भुइयां समेत 25 लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र

मजदूरों के शहर में हाशिये पर श्रमिक यूनियनों के नेता, नहीं जीत पा रहे राजनीतिक दलों का भरोसा

BJP उम्मीदवारों की कब होगी घोषणा, हिमंता बिस्व सरमा ने दिया लेटेस्ट अपडेट, इन सीटों पर लड़ेगा आजसू

Torpa Vidhan Sabha: झारखंड पार्टी के गढ़ में भाजपा, कांग्रेस और झामुमो ने की सेंधमारी

Next Article

Exit mobile version