24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव की वजह से छठ में बिहार से लौटना होगा मुश्किल, बस मालिकों ने की ये डिमांड

Jharkhand Election 2024: बस मालिकों ने जिला प्रशासन को बताया कि उनको लोकसभा चुनाव का पैसा भी नहीं मिल पाया है. पिछली बार 310 से अधिक बसें ली गयी थी.

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. तैयारियों के बीच जिला प्रशासन ने बस मालिकों की बैठक बुलायी. इस बैठक में बस मालिकों के एसोसिएशन को कहा गया है कि चुनाव को सुचारु रूप से संपादित कराने के लिए कम से कम 400 बसें उपलब्ध करायें.

9 से 13 नवंबर तक 400 बस जमा कराने का निर्देश

प्रशासन ने कहा है कि 400 बसें 9 से 13 नवंबर तक उपलब्ध करा दें. इसके बाद बसें वापस की जायेंगी. इस पर बस मालिकों ने जिला प्रशासन को बताया कि उनको लोकसभा चुनाव का पैसा भी नहीं मिल पाया है. पिछली बार 310 से अधिक बसें ली गयी थी, लेकिन उसके पैसे का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है. अब एक बार फिर से विधानसभा चुनाव के लिए बसें मांगी जा रही हैं.

2-3 दिन में बस मालिकों के अकाउंट में भेज दिए जाएंगे पैसे

पूर्वी सिंहभूम प्रशासन ने कहा है कि वे लोग इस मसले पर गंभीर हैं और दो से तीन दिनों में पैसे सभी ब मालिकों के बैंक अकाउंट में भेज दिए जाएंगे. बस एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शर्मा ने बताया कि हम लोग हमेशा चुनाव में सहयोग किये हैं. इस बार भी सहयोग करेंगे.

फेस्टिव सीजन में बसों की डिमांड होगी ज्यादा

बस मालिकों ने यह भी कहा कि चूंकि उस वक्त फेस्टिव सीजन होगा और डिमांड भी काफी ज्यादा होगी, इस कारण बसों को लेकर हमलोगों ने कहा है कि बसों की संख्या थोड़ी कम की जाए, ताकि यात्रियों को भी कोई दिक्कत नहीं हो. खासतौर पर बिहार जाने वाली बसों को राहत देने की मांग की गयी. हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट तौर पर कोई बात नहीं कही.

छठ में बसों की हो सकती है दिक्कत

चुनाव को देखते हुए बसें 9 से 13 नवंबर के बीच मांगी गयी हैं, लेकिन यह संभावना जतायी जा रही है कि छठ के मौके पर भी बसों को लेकर संकट हो सकता है. गांव जाने वालों को भले बस मिल जाए, लेकिन वापसी के समय उन्हें बस मिलेंगी, ऐसी उम्मीद नजर नहीं आती.

Also Read

Jharkhand Assembly Election: CM हेमंत व कल्पना 24 अक्टूबर को कर सकते हैं नामांकन, सीट शेयरिंग भी लगभग तय

BJP उम्मीदवारों की कब होगी घोषणा, हिमंता बिस्व सरमा ने दिया लेटेस्ट अपडेट, इन सीटों पर लड़ेगा आजसू

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 : NDA में हो गया सीटों का बंटवारा, आजसू 10, जदयू 2 और लोजपा 1 सीट पर लड़ेगी चुनाव

Jharkhand Election 2024: जमशेदपुर पश्चिम से 24 अक्तूबर को परचा भरेंगे सरयू राय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें