घाटशिला. घाटशिला के नेताजी सुभाष नगर भवन में शुक्रवार को संत पॉल स्कूल का 5वां वार्षिक समारोह आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा निबंधन मंत्री रामदास सोरेन रहे. उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य है, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा है. झारखंड में शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए सभी को जोर देने की जरूरत है. हेमंत सरकार आये दिन विभागीय पदाधिकारियों के साथ चिंतन-मंथन कर रही है. भारत सरकार ने निर्देश जारी किया है कि स्थानीय भाषा में पहली कक्षा से 5 वीं तक पढ़ाने की दिशा में पहल करें. झारखंड सरकार निश्चित रूप से इस पर पहल कर रही है. जो स्कूल निबंधन नहीं कराये हैं, वह निबंधित हो जाये. स्कूल का संचालन बेहतर ढंग से हो सकेगा. निश्चित रूप से घाटशिला के आसपास में छोटे छोटे स्कूल खुले हैं. वे बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. शिक्षा देना बेहतर काम है. संत पॉल शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहा है. निदेशक जी पॉल ने मंत्री रामदास सोरेन को पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. समारोह में केजी से 12 वीं कक्षा के बच्चों ने भाग लिया. उन्हें पुरस्कृत किया गया. मौके पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल, पार्वती मुर्मू, प्रफुल्ल हांसदा, कान्हू सामंत, जगदीश भकत, वकील हेंब्रम, प्रधान सोरेन, बहादुर सोरेन, काजल डॉन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है