Loading election data...

Jharkhand News: अजब प्रेम की गजब कहानी, प्यार में धोखे की कभी नहीं सुनी होगी ऐसी दास्तां

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम की एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है.

By Sameer Oraon | September 7, 2024 1:30 PM

Jharkhand News, गौरब पाल, बरसोल (पूर्वी सिंहभूम) : पूर्वी सिंहभूम की एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में बहरागोड़ा थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत की है. कुछ माह पहले ही वह अपना लिंग परिवर्तन कर युवती बनी है. युवती का नाम आध्या बटव्याल है. इससे उसका नाम अभिषेक बटव्याल था. युवती ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करने इनकार कर दिया. जब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा तब जाकर उसने मीडिया का सहारा लिया.

युवती ने प्रभात खबर को क्या बताया

लिंग परिवर्तन कराने वाली युवती ने प्रभात खबर को बताया कि साल 2024 के मई महीने में उसने सभी सरकारी नियमों को मानते हुए अपना जेंडर चेंज करा लिया. इस दौरान उनकी मुलाकात पाठपुर निवासी लष्मीकांत डे के बेटे कल्याण डे से हुई और दोनों में प्रेम संबंध बन गया. फिर दोनों ने आपसी रजा मंदी से विवाह करने का फैसला लिया. इस बीच उसने शादी का झांसा कई बार यौन शौषण बनाया. लेकिन अब युवक शादी से इनकार कर रहा है.

लड़की ने किन किन लोगों पर लगाया आरोप

लड़की ने आगे कहा कि लड़के के पिता लष्मीकांत दे, माता सुकांति दे,चाचा भूदेव दे, चाची मंजू दे, बड़े भैया मिंटू दे ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट किया है. लड़के ने जब शादी से इनकार कर दिया तब उसने कानून का सहारा लिया. पुलिस के दबाव में आने के बाद लड़का कभी 6 महीना तो कभी 2 साल समय मांग रहा है. कई बार तो उसने मुझे जान से मारने और बाहर ले जाकर कहीं बेच देने की धमकी भी दे रहा रहा है. युवती ने यह भी बताया कि अब तो उसके माता पिता का भी उन्हें साथ नहीं मिल रहा है. वे बार बार उसे घर से निकल जाने की बात करते हैं.

बहरागोड़ा थाना प्रभारी का क्या कहना है

पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने इस पूरे मामले पर कहा कि हम किसी विवाह नहीं करा सकते. ये मेरा अधिकार नहीं है. लड़की अपने प्रेम संबंध का मामला लेकर आयी थी. हमने इसका संज्ञान लेते हुए दोनों को एक साथ थाने बुलाकर पूछताछ की. इसके बाद वे लड़ते झगड़ते थाने के बाहर चले गये. दूसरे दिन भी यही हुआ. इस दौरान लड़की अश्लील व अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही थी. हमने लड़की से कहा है कि अगर उसे केस करना है तो वह सारी घटनाओं का जिक्र कर आवेदन हम आगे की कार्रवाई शुरू करेंगे. लेकिन वह केस न कर शादी करा देने की बात कहती रही. इस मामले में अगर हमें कोई आवेदन प्राप्त होता है तो हम जरूर आगे की कार्रवाई करेंगे. इसके बाद भी हमने लड़की को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. वहीं दूसरी तरफ जब आरोपी का पक्ष जानने के लिए लड़के को फोन किया गया तो उसने भी कॉल रिसीव नहीं किया.

Also Read: Jharkhand Crime News: पलामू में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या, अपराधियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Next Article

Exit mobile version