22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: राशन कार्डधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगा बैकलॉग का राशन

Jharkhand News: झारखंड में राशन कार्डधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. ग्रीन राशन कार्ड वालों को 2 महीने का बैकलॉग राशन मिलेगा.

Jharkhand News: झारखंड विधानसभा चुनाव और दीपावली एवं छठ समेत अन्य त्योहारों से ठीक पहले राशन कार्डधारियों के लिए अच्छी खबर आई है. चुनाव से पहले उन्हें बकाया राशन भी मिलेगा. पूर्वी सिंहभूम जिले में ग्रीन राशन कार्ड धारक 41,447 परिवारों के कुल 1,16,910 सदस्यों के लिए साढ़े 7 हजार क्विंटल चावल का आवंटन आया है.

पीडीएस डीलर के गोदाम भेजे गए अनाज

इसे जिले के सभी 11 प्रखंडों के राज्य खाद्य निगम के गोदामों से पीडीएस डीलर के गोदामों में भेजा गया है. पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी 2 माह का राशन 41,447 कार्डधारियों को मिलेगा. इसमें जनवरी 2024 बैकलॉग माह का और वर्तमान में नवंबर 2024 का खाद्यान्न मिलेगा.

मार्केटिंग ऑफिसर, आपूर्ति पदाधिकारियों को निगरानी के निर्देश

इधर, पूर्वी सिंहभूम के जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी पीडीएस डीलर को समय पर कार्डधारियों के बीच राशन का वितरण करने का स्पष्ट निर्देश दिया है. राशन वितरण में किसी प्रकार की कोताही बरतने वाले पीडीएस डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सभी मार्केटिंग ऑफिसर्स और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से कहा गया है कि कार्डधारियों को समय पर अनाज मिले, इसकी क्लोज मॉनिटरिंग करें.

उधर, नया राशन कार्ड बनाने का काम बंद

झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से पूर्वी सिंहभूम जिले में साढ़े छह हजार ग्रीन राशन कार्ड के आवेदन अटक गये हैं. ये वैसे साढ़े छह हजार आवेदन हैं, जो आवेदन को स्वीकृति के लिए जिला से अनुशंसा कर खाद्य आपूर्ति विभाग रांची के लॉग इन में भेजा गया है.

इधर, आदर्श आचार संहिता के लागू होने के कारण जिला समेत राज्य भर में नया राशन कार्ड बनना, राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम जोड़ने (एड मेंबर), डिलीट का काम झारखंड विधानसभा चुनाव प्रक्रिया पूरा होने तक बंद की गयी हैं.

केवल शुद्धिकरण का काम होगा

पूर्वी सिंहभूम खाद्य आपूर्ति विभाग में वर्तमान में जिले के राशन कार्डधारियों का केवल नाम, उम्र, पता आदि का शुद्धिकरण करने का काम के लिए आवेदन जमा लिया जा रहा है.

Also Read

विधानसभा चुनाव की वजह से छठ में बिहार से लौटना होगा मुश्किल, बस मालिकों ने की ये डिमांड

31 अक्टूबर को ही क्यों मने दीपावली, धर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ के पुरोहितों ने बताया, जानें कब है धनतेरस

जोगेश्वर सोरेन रजरप्पा तुपुनाई घाट परगना बनाये गये, संताल समाज ने किया सामाजिक पगड़ीपोशी

Jharkhand News: तमिलनाडु से घर लौट रहा मजदूर ओडिशा के खुरदा स्टेशन से लापता, परिजन परेशान

Jharkhand Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें