15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोभा से मिला महिला का शव, पति फरार, हत्या की आशंका

ग्रामीण और मृतका के पुत्र राहुल सिंह ने थाना पहुंचकर जानकारी सूचना पाकर एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो, थाना प्रभारी इंद्रदेव राम बासाडेरा पहुंचे. शव को डोभा से निकाला. घटना के दूसरे दिन रविवार को भी संजय सिंह घर नहीं पहुंचा है. सगे संबंधी और ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि अमला सिंह की हत्या उसके पति संजय सिंह ने पीट पीट कर की है. घटनास्थल से पुलिस ने डंडा, महिला के कपड़े, तेल और साबुन बरामद किया. अमला सिंह की मौसी यशोदा सिंह ने बताया कि बासाडेरा में दोनों के बीच किसी तरह का झगड़ा नहीं हुआ था.

jharkhand news, east sing bhum news घाटशिला : बांधडीह निवासी अमला सिंह (37) का शव रविवार को बासाडेरा निवासी लक्खी सिंह के डोभा से बरामद किया गया है. शव मिला. हत्या की आशंका जतायी जा रही है. 27 फरवरी की सुबह पति-पत्नी डोभा में स्नान करने की बात कहकर निकले थे. अगले दिन 28 फरवरी को महिला का शव डोभा से मिला. वहीं, पति संजय सिंह का पता नहीं चल पा रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि पत्नी की हत्या कर संजय सिंह फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.घटनास्थल से डंडा बरामद, उसी से पीटकर हत्या की आशंका

ग्रामीण और मृतका के पुत्र राहुल सिंह ने थाना पहुंचकर जानकारी सूचना पाकर एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो, थाना प्रभारी इंद्रदेव राम बासाडेरा पहुंचे. शव को डोभा से निकाला. घटना के दूसरे दिन रविवार को भी संजय सिंह घर नहीं पहुंचा है. सगे संबंधी और ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि अमला सिंह की हत्या उसके पति संजय सिंह ने पीट पीट कर की है. घटनास्थल से पुलिस ने डंडा, महिला के कपड़े, तेल और साबुन बरामद किया. अमला सिंह की मौसी यशोदा सिंह ने बताया कि बासाडेरा में दोनों के बीच किसी तरह का झगड़ा नहीं हुआ था.

पति और पत्नी में अक्सर होता था विवाद

अमला सिंह के परिजनों के मुताबिक पति संजय सिंह और अमला सिंह में किसी न किसी बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. शादी समारोह में दोनों के बीच कोई विवाद नहीं हुआ था. अमला सिंह के पुत्र राहुल सिंह और उसकी पुत्री सुमित्रा सिंह है. अमला सिंह की छोटी बहन कमला सिंह भी बांधडीह में रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि पति और पत्नी में आये दिन झगड़ा होता था. शादी के बाद ससुराल में रहता है संजय, लकड़ी बेच चलाता है परिवार. ग्रामीणों ने बताया कि संजय सिंह गम्हरिया के सिमलबेड़ा का निवासी है. अमला सिंह की शादी करने बाद वह ससुराल में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. वह अपने घर कभी कभी ही जाता है. सूखी लकड़ियां बेच कर और मजदूरी कर परिवार चलाता है. उसकी पत्नी भी मजदूरी करती थी.

पति संजय सिंह ने पत्नी अमला सिंह की हत्या कर दी है. हत्या के बाद से वह फरार है.

कुलदीप टोप्पो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें