दिल्ली में चंपाई सोरेन की BJP नेताओं से हो सकती है मुलाकात, क्या करने वाले हैं कोई बड़ी घोषणा ?
चंपाई सोरेन का कटआउट और होर्डिंग्स राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया था. चंपाई सोरेन के कटआउट का बैकग्राउंड बदल गया था.
रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार देर शाम चाकुलिया-बहरागोड़ा के रास्ते कोलकाता के लिए रवाना हो गये थे. सोमवार को वे दिल्ली पहुंचेंगे, जहां भाजपा के बड़े नेताओं से उनकी बात होने की संभावना है. झामुमो से नाता तोड़ने की घोषणा के बाद सबको चंपाई के अगले कदम का इंतजार है. चंपाई सोरेन के करीबियों की मानें तो दिल्ली से कोई बड़ी घोषणा हो सकती है. एक सप्ताह पहले भी वह दिल्ली में तीन दिन ठहरे थे इसके बाद वे जमशेदपुर लौट आये थे.
एक सप्ताह के बाद दूसरी बार जा रहे हैं दिल्ली
झारखंड सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन एक सप्ताह के बाद दूसरी बार दिल्ली जा रहे हैं. उस वक्त उनके बीजेपी ज्वॉइन करने की चर्चा तेज हो गयी थी. लेकिन उन्होंने उस वक्त इन बातों पर विराम लगाते हुए कहा कि दिल्ली में उनकी किसी बीजेपी नेता से मुलाकात नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने अपने गांव लौट कर ये घोषणा कर दी कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे और अपना नया संगठन बनायेंगे. इस दौरान कोई समान विचारधारा वाले दोस्त से मुलाकात हुई तो वह उनके साथ आगे की यात्रा तय करेंगे.
सरायकेला में चपाई सोरेन का कटआउट बना गया था चर्चा का विषय
दिल्ली से लौटने के बाद वह लगातार कोल्हान का दौरा कर रहे थे. वह जहां भी जाते वहां उनके समर्थक उनका जोरदार स्वागत करते थे. इस कड़ी में शनिवार को वह सरायकेला दौरे थे. इस दौरान उनका कटआउट और होर्डिंग्स राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया. चंपाई सोरेन के कटआउट का बैकग्राउंड बदल गया था. कटआउट का बैकग्राउंड हरा की बजाय भगवा रंग का था. जबकि होर्डिंग्स भी भगवा रंग में रंग गया था. हालांकि होर्डिंग्स में सिर्फ चंपाई सोरेन जिंदाबाद लिखा था. लेकिन स्थानीय लोग भगवा रंग देखकर चकित थे. सबसे ज्यादा लोग इस बात की चर्चा कर रहे थे कि क्या चंपाई दादा भाजपा जा रहे हैं? हालांकि जब उनसे इस संबंध में सवाल पूछा गया था तो उन्होंने चतुराई से बात टालते हुए कहा कि वह अलग रास्ते पर निकल चुके हैं. अब नया अध्याय लिखेंगे.
Also Read: राजनीति के बाद इंटरटेनमेंट की दुनिया में भी छाये चंपाई सोरेन, KBC में पूछा गया ये सवाल