6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Potato Crisis News: आलू नहीं आने देने पर आमने-सामने हुए झारखंड और बंगाल के लोग, मचा बवाल

Jharkhand Potato Crisis News : बंगाल से आलू रोके जाने के कारण अब झारखंड और बंगाल के आम लोग भी इस मामले में आमने-सामने हैं. आज सुबह पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में दोनों राज्यों के ग्रामीण स्टेट बॉर्डर पर जुट गए और दोनों से तरफ आने वाली गाड़ियों को रोक दिया. इसके बाद तो पूरे स्टेट हाइवे में जाम लग गया.

Jharkhand Potato Crisis News, मो. परवेज( घाटशिला) : पिछले एक सप्ताह से पश्चिम बंगाल सरकार ने झारखंड में आलू आने से रोक लगाया है. इस कारण से झारखंड के सीमावर्ती गांव के ग्रामीणों का सब्र का बांध आज टूट गया. पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह थाना क्षेत्र के गालूडीह से पश्चिम बंगाल के बंदवान जाने वाली स्टेट हाईवे पर डुमकाकोचा गांव के पास एक दर्जन से अधिक सीमावर्ती गांवों के ग्रामीण आज सुबह 6:00 जमा हुए और बंगाल से झारखंड आने वाले सब्जी की गाड़ियों को झारखंड में प्रवेश करने से रोक दिया.

Whatsapp Image 2024 12 06 At 12.37.10 Pm
Jharkhand potato crisis news: आलू नहीं आने देने पर आमने-सामने हुए झारखंड और बंगाल के लोग, मचा बवाल 5

पश्चिम बंगाल के ग्रामीणों ने झारखंड आने वाली गाड़ियों को रोका

झारखंड के ग्रामीणों ने जब बंगाल से आने वाली गाड़ियों को रोका तो बंगाल के ग्रामीण भी गुस्सा हो गए और उनके भी एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण भी सनी गांव के पास में जमा हो गए और झारखंड से बंगाल आने वाली गाड़ियों को रोक दिया. इसके बाद पूरे सड़क में जाम लग गई.

Whatsapp Image 2024 12 06 At 12.37.10 Pm 1
गाड़ियों की लगी लंबी कतार

झारखंड-बंगाल सीमा में लगा भारी जाम

दो राज्यों के दोनों तरफ सीमावर्ती गांव में जाम से गालूडीह से बंगाल के बंदवान जाने वाली स्टेट हाईवे पूरी तरह जाम हो गया. इससे दोनों राज्यों के बीच आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. जाम के कारण बंगाल से जमशेदपुर मजदूरी करने जाने वाले सैकड़ों मजदूर फंस गए और काम पर नहीं जा पाए. वहीं सब्जी, दूध, छैना, फूल समेत उन कच्चे पदार्थ का आदान-प्रदान करने वाले भी फंस गए हैं.

Whatsapp Image 2024 12 06 At 12.37.45 Pm
ग्रामीणों को समझाते पुलिसकर्मी

झारखंड और बंगाल पुलिस मौके पर पहुंची, शातं कराया मामला

घटना की सूचना पाकर पश्चिम बंगाल के बदवान और झारखंड के गालूडीह पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों राज्यों की पुलिस ने दोनों तरफ के ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया. बंगाल के लोगों ने कहा कि झारखंड के लोग झोला में आलू ले जा सकते हैं. एक-दो बोरा आलू बीज ले जाने देंगे इससे अधिक नहीं. बंगाल का सब्जी झारखंड जाने दें नहीं तो हम लोग भी झारखंड के लोगों को बंगाल में घुसने नहीं देंगे. वहीं झारखंड के लोगों ने कहा कि बाइक साइकिल से आलू लाने दें जिस पर बंगाल के लोग राजी हुए और 5 घंटे बाद मामला शांत हुआ, तब जाकर जाम हटा.

Whatsapp Image 2024 12 06 At 12.38.20 Pm
Jharkhand potato crisis news: आलू नहीं आने देने पर आमने-सामने हुए झारखंड और बंगाल के लोग, मचा बवाल 6

Also Read: Hemant Soren Cabinet: ये हैं हेमंत सरकार के सबसे दागी बयानवीर मंत्री, 95 मुकदमे दर्ज मगर हमेशा बटोरते हैं सुर्खियां

Also Read: Jharkhand Government Gift: पैसे के कमी से नहीं रुकेगी झारखंड की बेटियों की पढ़ाई, हेमंत सोरेन की इस योजना से मिलेंगे 40,000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें