East Singhbhum News : रांची की बालिकाएं विजेता, पश्चिमी सिंहभूम उपविजेता

मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान में झारखंड स्टेट सीनियर खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:48 PM

घाटशिला.मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान में 18वीं तीन दिवसीय झारखंड स्टेट सीनियर खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. जिसमें डे बॉडिंग रांची की बालिकाएं चैंपियन बनीं. रांची की लड़कियों ने फाइनल के रोमांचक मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम की लड़कियों को सात प्वाइंट से हराया. फाइनल की विजेता और उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने पुरस्कृत किया. वहीं, तीसरे स्थान पर सरायकेला और चौथे स्थान पर रामगढ़ में की टीम को भी विधायक ने ट्रॉफी दी. लड़कियों के चैंपियनशिप में बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार रांची की रूपा कुमारी, बेस्ट चेसर का पुरस्कार रांची की ही चांदनी परवीन और बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार हजारीबाग की नूतन कुजूर को मिला.

बालकों का फाइनल मैच विवाद को लेकर रद्द

बालकों का फाइनल मैच बोकारो और सरायकेला के बीच विवाद होने के कारण रद्द कर दिया गया. जिससे ब्वॉयज के विजेता व उप विजेता का चयन नहीं हुआ. ब्वॉयज चैंपियनशिप में तीसरे और चौथे स्थान पर पे एंड प्ले रांची व पश्चिमी सिंहभूम की टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में खो-खो के स्टेट कप्तान (गर्ल्स-सीनियर और जूनियर) रूपा कुमारी व साहिबा नाज, (बॉयज-सीनियर और जूनियर) सागर बैठा व निखिल कुमार को सम्मानित किया गया. खो-खो के इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट प्लेयर उमेश सोरेन, माइकल मार्डी, बलराम हांसदा और श्याम जीत सोरेन भी सम्मानित किया गया.………………कोट

सुभाष मेले में खो-खो को करेंगे शामिल

कोई भी खेल खिलाड़ियों को अनुशासन ही सिखाता है. सुभाष मेले में इस वर्ष से खो-खो को भी शामिल किया जायेगा. यहां से खेल कर खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायेंगे, जिससे झारखंड का मान बढ़ेगा.-समीर मोहंती, विधायक, बहरागोड़ा

………..

आइपीएल की तर्ज पर जल्द शुरू होगी खो-खो प्रतियोगिता

राज्य में खो-खो को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही आइपीएल की तर्ज पर प्रतियोगिता शुरू की जायेगी.13 जनवरी से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में झारखंड की खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय टीम से खेलते हुए देखने को मिल सकता है. जो इस राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि होगी.

-संतोष प्रसाद, राज्य संघ के महासचिव………………………………………

ये थे मौजूद

जगदीश भकत, मो जावेद, आरके चौधरी, पंकज कुमार, मनोज कुमार मुर्मू, बीएन सिंहदेव,ओमप्रकाश सिंह, एनके राय, कान्हू सामंत, संतोष प्रसाद, सुमित कुमार मल्लिक, अनिल प्रसाद, तपन राउत, राहुल कुमार, विक्टर विजय समद, जगदेव गोप आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version