10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजीव के नेतृत्व में समीर के नामांकन जुलूस में शामिल हुए कार्यकर्ता

जमशेदपुर लोकसभा से इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी समीर महंती ने शुक्रवार को नामांकन पर्चा डीसी आफिस में दाखिल किया. जहां उनके समर्थन में पोटका, पटमदा व बोड़ाम से समर्थक शामिल हुए.

पोटका.

जमशेदपुर लोकसभा से इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी समीर महंती के नामांकन सभा में पोटका के विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में पोटका, जमशेदपुर और डुमरिया प्रखंड से हजारों लोग शामिल हुए. इसके पूर्व पोटका व डुमरिया के कार्यकर्ता हाता चौक में जुटे. यहां विधायक संजीव सरदार ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी. थोड़ी दूर तक पैदल मार्च निकाला, जिसके पश्चात काफिले के साथ करनडीह पहुंचे, जहां जमशेदपुर प्रखंड के लोग भी साथ हो लिये. मौके पर सुनील महतो, बबलू चौधरी, शंकर चंद्र हेम्ब्रोम, चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, बबन राय, देवजीत मुखर्जी, सीताराम हांसदा, वी दास, अ.रहमान, सुधीर सोरेन आदि मौजूद थे.

पटमदा व बोड़ाम के कार्यकर्ता भी हुए शामिल:

महागठबंधन प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने को शुक्रवार को पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न गावों के सैकड़ों कार्यकर्ता दर्जनों चार पहिया वाहनों में सवार होकर जमशेदपुर के लिए रवाना हुए. इसके पहले पटमदा के बेलटांड़ चौक पर महागठबंधन के कार्यकर्ता एकत्रित हुए. इसकी जानकारी पटमदा प्रखंड विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने दी. मौके पर अश्विनी महतो, छुटुलाल हांसदा, सुभाष कर्मकार, कालीपद महतो, भक्तरंजन सिंह, जीतुलाल मुर्मू, आनंद महतो, मथन महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें