कोल्हान की जनता को रिझाने में नाकाम रहे पीएम नरेंद्र मोदी, चाईबासा की जनसभा फ्लॉप : चंपाई सोरेन

शनिवार को जमशेदपुर के करनडीह स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में पोटका व जमशेदपुर के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शिकरत किया. उन्हाेंने कार्यकर्ताओं को चुनाव टिप्स दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 10:11 PM
an image

-करनडीह जयपाल सिंह मुंडा मैदान में झामुमो का पोटका व जमशेदपुर का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता संवाद

-मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को दिये चुनावी टिप्स

तसवीर- सुरजन की

वरीय संवाददाता,

जमशेदपुर

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चाईबासा की जनसभा में कोल्हान के आदिवासी-मूलवासियों को रिझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वे इसमें नाकाम रहे. उनकी जनसभा फ्लॉप रही. क्योंकि भाजपा ने आदिवासी-मूलवासियों के लिए कोई काम ही नहीं किया है. कोल्हान की दोनों लोकसभा सीटों पर झामुमो की जीत पक्की है. श्री सोरेन शनिवार को करनडीह स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में जमशेदपुर व पोटका के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन बूथ स्तरीय सभी कार्यकर्ता हर हाल में सुबह 6 तक अपने-अपने बूथ पर पहुंच जायें और मतदान खत्म होने तक सिपाही की तरह डटे रहें. कार्यकर्ता ईमानदारी से अपने बूथ पर कार्य करेंगे तो पार्टी की भारी मतों से जीत होगी. पूर्वी सिंहभूम जिले में झामुमो की स्थिति काफी मजबूत है. महागठबंधन का भी हर स्तर पर साथ मिल रहा है. जिले के छह विधानसभा में से चार विधायक झामुमो से हैं. एक कांग्रेस से है. पांच विधानसभा में विधायक भी पवार प्वाइंट बने हुए हैं. संवाद कार्यक्रम में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, झामुमो पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, प्रमोद लाल, मंटू गोप, मधु सोरेन, मायावती टुडू समेत अन्य मौजूद थे.

कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही झामुमो जमीनी स्तर पर मजबूत है. सच्चाई यही है कि जमीन स्तर के कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं. आप असल सिपाही हैं. आप ही दिन-रात आमजनता से रूबरू होते हैं. उनके सुख-दुख में हाथ बांटते हैं. इसलिए ध्यान रहे भाजपा आपके क्षेत्र में घुस न जाये. आपने जिस तरह गत विधानसभा चुनाव में भाजपा को कोल्हान से साफ कर दिया था, इसबार लोकसभा में पूरी तरह से उनका सफाया करना है.

सीएनटी-एसपीटी एक्ट के साथ छेड़छाड़ करने वालों के लिए यहां जगह नहीं :

चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा आदिवासियों को खत्म करने के लिए सीएनटी-एसपीटी एक्ट के साथ छेड़छाड़ की कोशिश कर रही है. उनके बहकावे में नहीं आना है. अब समय आ गया है कि जो सीएनटी-एसपीटी एक्ट के साथ छेड़छाड़ करने वालों को सबक सिखाया जाये. यह बताने का समय आ गया है कि जो सीएनटी-एसपीटी एक्ट के साथ छेड़छाड़ करेगा, उसके लिए यहां कोई जगह नहीं है.

हर गांव में भाजपा के लिए नो इंट्री का बोर्ड लगा दें : रामदास सोरेन

घाटशिला के विधायक सह झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन में अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर सपना दिखाकर वोट बटोरने का काम किया है. इसलिए इसबार लोकसभा चुनाव में आप सभी अपने-अपने गांव के बाहर डुगडुगी बजाकर भाजपा के लिए नो इंट्री का बोर्ड लगा दें. यदि कोई भाजपा नेता आये तो उनसे कहें कि उन्होंने किसान, मजदूर व युवाओं के लिए कोई कार्य नहीं किया है. इसलिए गांव में उनकी इंट्री पर रोक लगा दी गयी है. जमशेदपुर संसदीय सीट से विद्युतवरण महतो 10 सालों तक सांसद रहे हैं. जब वे गांव में आये तो उनसे काम का हिसाब मांगें. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल घोषणा करने वाली पार्टी है. धरातल पर उनका एक भी काम नहीं दिखता है.

भाजपा वाले आपके दुख दर्द को नहीं समझते : बन्ना गुप्ता

मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि भाजपा वाले आपकी समस्याओं को नहीं समझेंगे. वे एसी में रहकर व्यवस्था को चलाने वाले हैं. झामुमो व महागठबंधन के नेता धरातल पर रहने वाले हैं. इसलिए जो आपके साथ हमेशा खड़ा रहे, आप भी उनके साथ ही खड़ा रहें.

हर बूथ पर जीत हासिल करनी है : संजीव सरदार

पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कहा कि भाजपा सिर्फ सपने दिखाने वाली पार्टी है. जनता को अपनी जुमलेबाजी से ठगा है और वोट हासिल किया है. इसलिए अब जनता की बारी है. जनता को समझना होगा कि उनके सुख-दुख में कौन खड़ा रहता है और कौन उनकी समस्याओं का हल निकालता है. उन्होंने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ पर झामुमो को जीत का झंडा गाड़ना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version