12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News : ”इस चुनाव में स्वाभिमान की लड़ाई थी, जनता का पूरा समर्थन मिला”

पोटका विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार की जीत की खुशी में झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में आभार यात्रा निकाली गयी.

पोटका.

पोटका विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार की जीत की खुशी में झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में मंगलवार को आभार यात्रा निकाली गयी. इस दौरान सैकड़ों दो पहिया वाहन शामिल हुए. आभार यात्रा हाता से शुरू होकर, हल्दीपोखर, गंगाडीह, हाड़ियान, पुटलुपुंग, कोवाली, हरिणा, बामनबासा, भालकी, देवली, मुकुंदपुर, मदनसाई, पोटका, कालिकापुर, जादूगोड़ा चौक, आसनबनी, कारगिल चौक, नरवा कालोनी शंकरदा होते हुए हाता पहुंच कर समाप्त हुई. यात्रा में विधायक संजीव सरदार ने झामुमो का झंडा फहरा कर सभी मतदाताओं का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि पोटका की जनता ने जो आशा और विश्वास जताया है, उस आशा और विश्वास पर वे हमेशा खरा उतरते हुये जनहित में काम करेंगे. पोटका विधानसभा क्षेत्र में तेज गति से विकास कार्य होगा. पिछले पांच साल के दौरान भाजपा ने राज्य को अस्थिर करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक को झूठे मामले मे जेल भेजने का काम किया, लेकिन जनता ने भाजपा को जवाब दे दिया है. यह चुनाव मान, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई थी, जहां जनता का पूरा समर्थन मिला, जिसकी बदौलत आज वह वे विधायक बने. झारखंड में झामुमो के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. आनेवाले दिनों में सरकार के द्वारा शुरू की गयी योजना का लाभ लोगों को मिलता रहेगा.

ये थे मौजूद:

पूर्व विधायक कुणाल षांड़ंगी, प्रमुख सुकुरमनी टुडू, विधायक संजीव सरदार की धर्मपत्नी रानीता सरदार, झामुमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रावती महतो, आंदोलनकारी नेता सुनील महतो, बबलू चौधरी, पूर्व पार्षद हीरामणि मुर्मू, मुखिया पानो सरदार,व, कार्तिक मुर्मू, सुधीर सोरेन, भूवनेश्वर सरदार, किशन गुप्ता, हितेश भकत, ग्राम प्रधान मो.असलम, अब्दुल रहमान, आफताब अंसारी, बीरेन पात्र, ओमप्रकाश गुप्ता आदि थे.

विधानसभा चुनाव में जनमत भाजपा के खिलाफ : कुणाल षाड़ंगी

विजय जुलूस सह आभार यात्रा में शामिल पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जनमत एनडीए और भाजपा के खिलाफ गया. जनता भाजपा के फिजूल बयानबाजी और हेमंत सोरेन की सरकार को अस्थिर करने के लिए दोषी माना और इंडिया गठबंधन सरकार चुना. इसके राज्य के समस्त मतदाताओं को आभार. उन्होंने कहा भाजपा द्वारा शुरू किए गए परिवारवाद को भी जनता ने नकार दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें