जमशेदपुर से प्रत्याशी की घोषणा के साथ सक्रिय हुआ झामुमो, घोड़ाबांधा में की चुनावी मंत्रणा
विधायकों व वरीय झामुमो नेताओं ने बैठक कर बनायी रणनीति
जमशेदपुर. जमशेदपुर संसदीय सीट से इंडी गठबंधन ने बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती को प्रत्याशी के रूप मे उतारा है. प्रत्याशी की घोषणा के साथ झामुमो ने चुनाव में जीत के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. शुक्रवार को घोड़ाबांधा स्थित जिलाध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन के आवास पर बैठक हुई. इसमें रामदास सोरेन, प्रत्याशी समीर मोहंती, पोटका के विधायक संजीव सरदार व जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी मौजूद थे. रामदास सोरेन ने कहा कि चुनावी रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए सभी स्तर के नेता व कार्यकर्ता को निर्देश दिया गया है. एक-एक कार्यकर्ता एक्टिव मोड पर हैं. सीएम चंपाई सोरेन का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम कल
सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में 28 अप्रैल को कार्यकर्ता संवाद का आयोजन किया गया है. इसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी व जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. वे कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देंगे. वे 2 मई को घाटशिला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.इंडी गठबंधन को जमशेदपुर सीट जीतकर देंगे: समीर मोहंती
प्रत्याशी समीर मोहंती ने कहा कि इंडी गठबंधन को जमशेदपुर संसदीय सीट जीतकर देंगे. जनता केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ इसबार इंडी गठबंधन का साथ देगी और भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी. गांव से लेकर शहर तक इंडी गठबंधन काफी मजबूत स्थिति में है. इस गठबंधन के आगे भाजपा की नहीं चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है