जेनरिक दवाई सप्लाई पर संयुक्त यूनियन का विरोध, डीसी को पत्र
जादूगोड़ा समेत समेत नरवा, तुरामडीह में जेनेरिक दवाई की सप्लाई को लेकर संयुक्त यूनियन के नेताओं में रोष
By Prabhat Khabar News Desk |
April 20, 2024 11:33 PM
जादूगोड़ा.
जादूगोड़ा समेत समेत नरवा, तुरामडीह में जेनेरिक दवाई की सप्लाई को लेकर संयुक्त यूनियन के नेताओं में रोष है. जेनेरिक दवाई की सप्लाई को लेकर संयुक्त यूनियन ने यूसिल प्रबंधन के विरोध में उपायुक्त को पत्र लिखा है. जिसमें कहा कि यूसिल प्रबंधन के द्वारा यूसिल कंपनी के मान्यता प्राप्त यूनियन की सहमति के बिना ही यूसिल में जेनेरिक दवाई की सप्लाई की जा रही है. इससे औद्योगिक अशांति भी फैलने की संभावना है. कहा, संयुक्त यूनियन के द्वारा यूसिल अस्पताल में जेनेरिक दवाई के सप्लाई का पुरजोर विरोध करता है. इसके लिए इसके लिए मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा गया है. जिस पर मुख्यमंत्री ने चुनाव के आचार संहिता के बाद समाधान करने की आश्वासन दिया है. यूनियन ने उपायुक्त से यूसील अस्पताल में जेनेरिक दवाई के सप्लाई पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है. कहा, ऐसा नहीं होने पर आचार संहिता के बाद 10 जून से कभी भी मजदूर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे, इसके लिए पूरी तरह से यूसील जिम्मेवार होगा.पत्र देने में संयुक्त यूनियन के सुरजीत सिंह, क्यू ए हाशमी, आनंद महतो व रमेश माझी शामिल हैं.