East Singbhum News : बैलून फोड़ में ज्योति सरदार, मेंढक रेस में प्रिंस सरदार अव्वल
विद्या भारती इंग्लिश स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, पुरस्कार वितरण 26 को
हाता. हाता स्थित विद्या भारती इंग्लिश स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को हुआ. इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में नर्सरी (फ्लैट रेस) में प्रथम-धनीका मोड़ल, द्वितीय-अभिषेक नदी व तृतीय लखन माझी रहे. एलजी (ए) बौलून फोड़ ड्रेस में प्रथम दिवाकर पाल, द्वितीय आर्यन नंदी व तृतीय रोहन गोप रहे. एलजी (बी) बैलून फोड़ ड्रेस में प्रथम ज्योति सरदार, द्वितीय रेयांश सरदार व तृतीय तिथि साव रहे. यूकेजी (ए) मेंढक रेस में प्रथम प्रिंस सरदार, द्वितीय ओहन नंदी व तृतीय माही रानी मार्डी रहे. यूकेजी (बी) मेंढक दौड़ में प्रथम रियान हुसैन, द्वितीय अनिशा गोप व तृतीय शिवान्य सरदार रहे. कक्षा एक (ए) एक पैर दौड़ में प्रथम हुमैरा परवीन, द्वितीय अमित सरदार व तृतीय अभिषेक सामाद रहे.
एक पैर दौड़ में प्रथम देव महाकुड़ जीते
इसी तरह कक्षा एक (बी) एक पैर दौड़ में प्रथम देव महाकुड़, द्वितीय निहाल मंडल व तृतीय रिशभ महतो, कक्षा टू (बालिका) फ्लेट दौड़ में प्रथम गुनगुन महाकुड़, द्वितीय अमृता कुमारी व तृतीय-अदिति महतो रहीं. कक्षा टू (बालक) फ्लेट दौड़ में प्रथम मयंक बारी, द्वितीय ऋषभ रजक व तृतीय ध्रुव मंडल रहे. कक्षा तीन (बालिका) फ्लेट दौड़ में प्रथम खुशबू मंडल, द्वितीय कनिका चटर्जी व तृतीय दीपशिखा मोदक रहीं. कक्षा तीन ( बालक) फ्लेट दौड़ में प्रथम देव कुमार दे, द्वितीय रौनक पति व तृतीय करम सरदार, कक्षा चार (बालिका ) एक पैर दौड़ में प्रथम सुहानी मंडल, द्वितीय साना परवीन व तृतीय खुशी कुमारी रहीं.
पुस्तक संतुलन दौड़ में खुशी मांझी प्रथम
कक्षा चार (बालक) एक पैर दौड़ में प्रथम राजवीर सरदार, द्वितीय सूरज महतो व तृतीय आयान सरदार रहे. कक्षा पांच (बालिका) पुस्तक संतुलन दौड़ में प्रथम खुशी मांझी, द्वितीय राजनंदनी गोप व तृतीय आयेशा फातिमा रहे. कक्षा पांच (बालक) पुस्तक संतुलन दौड़ में प्रथम संदीप मंडल, द्वितीय रितेश गोप व तृतीय अकमालुद्दीन रहे. कक्षा छह (बालिका) सुई धागा दौड़ में प्रथम रुहिना इस्ताक, द्वितीय पूनम सरदार व तृतीय अनुष्का गुप्ता, कक्षा छह (बालक) सुई धागा दौड़ में प्रथम सागर सूत्रधार, द्वितीय देव मुंडा व तृतीय हंजाला इल्यास रहे. कक्षा सात कैन यू राइट योर स्टेट नेम रेस में प्रथम राज गोप, द्वितीय कैफा परवीन व तृतीय अलफिया अशरफ रहे. कक्षा आठ स्पेल वेल दौड़ में प्रथम अदिति कुमारी व द्वितीय मनताशा परवीन रही.
चम्मच और मार्बल दौड़ में मो हसनैन प्रथम
कक्षा नौ (बालक) चम्मच और मार्बल दौड़ में प्रथम मो हसनैन व द्वितीय साहिल आजाद, कक्षा नौ (बालिका) चम्मच और मार्बल दौड़ में प्रथम श्रद्धा प्रमाणिक व द्वितीय आस्था कुमारी रही. कक्षा दस (बालक ) स्लो साइकलिंग प्रथम विक्रम मदीना, द्वितीय स्वराज मंडल एवं तृतीय – गौतम गोप रहे. कक्षा (बालिका) स्लो साइकलिंग में प्रथम स्निग्धा मंडल, द्वितीय आरती कुमारी व तृतीय आस्था कुमारी रही. इसकी जानकारी प्राचार्य सेलिम आजाद ने दी. सभी छात्र-छात्राओं को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है