East Singbhum News : बैलून फोड़ में ज्योति सरदार, मेंढक रेस में प्रिंस सरदार अव्वल

विद्या भारती इंग्लिश स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, पुरस्कार वितरण 26 को

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 11:54 PM

हाता. हाता स्थित विद्या भारती इंग्लिश स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को हुआ. इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में नर्सरी (फ्लैट रेस) में प्रथम-धनीका मोड़ल, द्वितीय-अभिषेक नदी व तृतीय लखन माझी रहे. एलजी (ए) बौलून फोड़ ड्रेस में प्रथम दिवाकर पाल, द्वितीय आर्यन नंदी व तृतीय रोहन गोप रहे. एलजी (बी) बैलून फोड़ ड्रेस में प्रथम ज्योति सरदार, द्वितीय रेयांश सरदार व तृतीय तिथि साव रहे. यूकेजी (ए) मेंढक रेस में प्रथम प्रिंस सरदार, द्वितीय ओहन नंदी व तृतीय माही रानी मार्डी रहे. यूकेजी (बी) मेंढक दौड़ में प्रथम रियान हुसैन, द्वितीय अनिशा गोप व तृतीय शिवान्य सरदार रहे. कक्षा एक (ए) एक पैर दौड़ में प्रथम हुमैरा परवीन, द्वितीय अमित सरदार व तृतीय अभिषेक सामाद रहे.

एक पैर दौड़ में प्रथम देव महाकुड़ जीते

इसी तरह कक्षा एक (बी) एक पैर दौड़ में प्रथम देव महाकुड़, द्वितीय निहाल मंडल व तृतीय रिशभ महतो, कक्षा टू (बालिका) फ्लेट दौड़ में प्रथम गुनगुन महाकुड़, द्वितीय अमृता कुमारी व तृतीय-अदिति महतो रहीं. कक्षा टू (बालक) फ्लेट दौड़ में प्रथम मयंक बारी, द्वितीय ऋषभ रजक व तृतीय ध्रुव मंडल रहे. कक्षा तीन (बालिका) फ्लेट दौड़ में प्रथम खुशबू मंडल, द्वितीय कनिका चटर्जी व तृतीय दीपशिखा मोदक रहीं. कक्षा तीन ( बालक) फ्लेट दौड़ में प्रथम देव कुमार दे, द्वितीय रौनक पति व तृतीय करम सरदार, कक्षा चार (बालिका ) एक पैर दौड़ में प्रथम सुहानी मंडल, द्वितीय साना परवीन व तृतीय खुशी कुमारी रहीं.

पुस्तक संतुलन दौड़ में खुशी मांझी प्रथम

कक्षा चार (बालक) एक पैर दौड़ में प्रथम राजवीर सरदार, द्वितीय सूरज महतो व तृतीय आयान सरदार रहे. कक्षा पांच (बालिका) पुस्तक संतुलन दौड़ में प्रथम खुशी मांझी, द्वितीय राजनंदनी गोप व तृतीय आयेशा फातिमा रहे. कक्षा पांच (बालक) पुस्तक संतुलन दौड़ में प्रथम संदीप मंडल, द्वितीय रितेश गोप व तृतीय अकमालुद्दीन रहे. कक्षा छह (बालिका) सुई धागा दौड़ में प्रथम रुहिना इस्ताक, द्वितीय पूनम सरदार व तृतीय अनुष्का गुप्ता, कक्षा छह (बालक) सुई धागा दौड़ में प्रथम सागर सूत्रधार, द्वितीय देव मुंडा व तृतीय हंजाला इल्यास रहे. कक्षा सात कैन यू राइट योर स्टेट नेम रेस में प्रथम राज गोप, द्वितीय कैफा परवीन व तृतीय अलफिया अशरफ रहे. कक्षा आठ स्पेल वेल दौड़ में प्रथम अदिति कुमारी व द्वितीय मनताशा परवीन रही.

चम्मच और मार्बल दौड़ में मो हसनैन प्रथम

कक्षा नौ (बालक) चम्मच और मार्बल दौड़ में प्रथम मो हसनैन व द्वितीय साहिल आजाद, कक्षा नौ (बालिका) चम्मच और मार्बल दौड़ में प्रथम श्रद्धा प्रमाणिक व द्वितीय आस्था कुमारी रही. कक्षा दस (बालक ) स्लो साइकलिंग प्रथम विक्रम मदीना, द्वितीय स्वराज मंडल एवं तृतीय – गौतम गोप रहे. कक्षा (बालिका) स्लो साइकलिंग में प्रथम स्निग्धा मंडल, द्वितीय आरती कुमारी व तृतीय आस्था कुमारी रही. इसकी जानकारी प्राचार्य सेलिम आजाद ने दी. सभी छात्र-छात्राओं को 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version