East singhbhum news : कानीमहुली भैरव स्थान बनेगा पर्यटन स्थल, मिलेगा रोजगार : मंत्री
घाटशिला के दामपाड़ा में झामुमो क्षेत्रीय कमेटी का मिलन समारोह सह वनभोज आयोजित
घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की काड़ाडूबा पंचायत के कानीमहुली भैरव स्थान पर बुधवार को दामपाड़ा झामुमो क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष भरत मुर्मू की अध्यक्षता में कार्यकर्ता और ग्रामीणों का मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि मंत्री रामदास सोरेन थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र से वे भलीभांति अवगत हैं. भैरव स्थान को निश्चित रूप से पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करेंगे. ताकि पर्यटक इस क्षेत्र में भी आयें और लोगों को रोजगार मिले. उन्होंने किसानों से कहा पश्चिम बंगाल के आलू पर निर्भर नहीं रहें. कृषि के क्षेत्र में जो भी जरूरत होगी. सरकार हर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करेगी. झारखंड सरकार राइस मिल के लिए 90% अनुदान देने को तैयार है. राइस मिल ग्रामीण लगा सकते हैं. क्षेत्र के लोग पलायन कर रहे हैं. दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए जाते हैं.
महाल ने सौंपा छह सूत्री मांगपत्र, पांच सड़कों के निर्माण की घोषणा
इस दौरान माझी परगना महल और झामुमो कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा. मंत्री ने घोषणा करते कहा मकर के बाद इस क्षेत्र की 5 सड़कों का शिलान्यास करेंगे. जिसमें एनएच 18 घीकुली सड़क की मरम्मत 1 करोड़ 21 लाख 26 हजार की लागत से होगी. जामबाद से घोटीडुबा तक सड़क की 86 लाख 93 हजार से, केंदोपोशी से कानीमहुली तक सड़क की 1 करोड़ 37 लाख 39 हजार से, बड़ादाधिका से चिरईगोड़ा तक सड़क की 1 करोड़ 62 लाख 98 हजार से, ढाकपाथर से सिरिशबनी तक सड़क की 1 करोड़ 21 लाख 12 हजार से बनेगी. श्री सोरेन का कई जगहों पर महिलाओं ने पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. समारोह को जगदीश भकत, कान्हू सामंत और वकील हेंब्रम ने भी संबोधित किया.ये थे मौजूद :
रामचंद्र सोरेन, मंगल किस्कू, जमादार हांसदा, मानसिंह हेंब्रम, श्यामचंद मानकी, शरबत मुर्मू, अपा हेंब्रम, सुखलाल हेंब्रम, सत्यजीत कुंडू, प्रकाश टुडू ,खुदीराम हांसदा, दाशमथ सोरेन, रतन महतो, दुलाल महतो, दिलीप माना, रामचंद्र सोरेन, मंगल किस्कु, जमादार हांसदा, मानसिंह हेंब्रम, श्यामचंद मानकी, शरबत मुर्मू, सुखलाल हेंब्रम आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है