East Singhbhum News : दस्तावेजों की जांच में फंसा कांठा सिंह अनाथालय, समिति ने बंद कराया

घाटशिला के लेदा में संचालित था अनाथालय, 14 बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंपा गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 12:04 AM

घाटशिला. घाटशिला के लेदा में संचालित कांठा सिंंह अनाथालय को रविवार से बंद कर दिया गया. इसकी जानकारी बाल संरक्षण समिति की रुबी कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि अनाथालय में जेजे एक्ट के तहत किसी भी प्रावधानों का अनुपालन नहीं हुआ. अनाथालय में बच्चों को रखने के लिए जो सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए थीं. वे जांच में नहीं मिलीं. उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को वह बाल संरक्षण पदाधिकारी अमृता कुमारी के साथ अनाथालय गयी थीं. इसके बाद शुक्रवार को भी वहां गयीं, तो पता चला कि अनाथालय में 14 बच्चे नामांकित हैं. रविवार को बच्चों के अभिभावकों को बाल मित्र थाना बुलाया गया. उनके आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी. इसके बाद 14 बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया. जिसमें पश्चिम बंगाल के दो बच्चे शामिल हैं. पश्चिम बंगाल के अभिभावकों को बुला कर उनके बच्चों को उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है.

अनाथालय का रजिस्ट्रेशन 2019 से ही नहीं

रुबी ने कहा कि कांठा सिंह अनाथालय का रजिस्ट्रेशन 2019 से ही फेल है. इसके बाद से अनाथालय के रजिस्ट्रेशन को लेकर कोई पहल नहीं हुई. पूरा अनाथालय गैर कानूनी ढंग से संचालित हो रहा था. इसके कारण कार्रवाई करनी पड़ी. जानकारी के अभाव में अभिभावक बच्चों का स्कूलों से नाम कटवा कर अनाथालय में रख देते हैं. ऐसे अभिभावकों से अपील है कि वे स्कूल से बच्चों का नाम कटवाते समय जहां बच्चों को भेज रहे हैं. उसके संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करें. ताकि बच्चों का भविष्य बने.

शिकायत पर की गयी कार्रवाई

इस संबंध में घाटशिला पुलिस ने बताया कि बाल संरक्षण पदाधिकारी ने थाना में अनाथालय के संबंध में लिखित शिकायत की थी. इसी के आधार पर बाल संरक्षण पदाधिकारी, सीडब्ल्यूसी और घाटशिला पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी. अनाथालय से थाना लाये गये अनाथालय के संचालक तरुण कर्मकार, शिक्षक संदीप कुमार पाल और चालक चंद्र मोहन को पीआर बांड पर पुलिस ने छोड़ दिया है. मौके पर पंकज गुप्ता, अभिजीत विश्वास, पिंटू रजक, राकेश मिश्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version