East Singhbhum : जूनियर एफसी को हरा करन एफसी की टीम विजेता

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने गुड़ाबांदा प्रखंड का दौरा किया, कार्यक्रम में हुए शामिल, लोगों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 12:18 AM

गुड़ाबांदा. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने मंगलवार को गुड़ाबांदा प्रखंड का दौरा किया. वे भालकी सुवर्णरेखा नदी तट पर गठबंधन दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित वन भोज सह मिलन समारोह में भी शामिल हुए. उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना व समाधान का आश्वासन दिया. सुंड़गी में आदिवासी जुमीद गांवता क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ. फाइनल में करन एफसी की टीम विजेता और जूनियर एफसी उप विजेता बनी. विजेता और उपविजेता टीम को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के हाथों पुरस्कृत किया गया. विजेता टीम को 35 हजार और खस्सी, उपविजेता को टीम को 25 हजार और खस्सी दिया गया.

शिक्षा और खेलकूद के माध्यम से युवा आगे बढ़ें

मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार वंचित लोगों के हित के लिए काम कर रही है. शिक्षा और खेलकूद के माध्यम से युवा आगे बढ़ सकते हैं. सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला रही है. छात्रवृत्ति, मईंया योजना और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए काम किया जा रहा है. मंत्री ने कहा गुड़ाबांदा प्रखंड के विकास के लिए स्पेशल पैकेज की मांग सरकार से करेंगे. जिससे इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास किया जायेगा. शिक्षा के माध्यम से ही क्षेत्र को पिछड़ेपन से बाहर निकाला जा सकता है. हर संभव प्रयास करेंगे.

पन्ना खदान खुलवाने का करेंगे प्रयास

मंत्री ने कहा मैट्रिक परीक्षा का सेंटर मिलनबिथी प्लस टू हाईस्कूल में बना रहे, इसके लिए आदेश जारी किया है. क्षेत्र में पन्ना का खनन के लिए खदान खुलाने का जल्द प्रयास करेंगे. ताकि इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिले और गुड़ाबांदा के साथ राज्य का भी विकास हो. मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, कान्हू सामंत, कालीपद गोराई, मनोरंजन मंडल, सुशांत मल्लिक, भोगन मुर्मू, सुंड़गी में क्लब के अध्यक्ष भोजाई सोरेन, पवन माहली, सेराल मुर्मू, बाबूराम सोरेन, कारु हांसदा व झामुमो नेता प्रधान सोरेन, सोमाय सोरेन, काजल डॉन, सुराई टुडू, विमल कर्मकार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version