धालभूमगढ़. 17वीं विजय बोस क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को नरसिंहगढ़ हाई स्कूल प्लस टू मैदान में तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच चाकुलिया और करनडीह के बीच में खेला गया. करनडीह की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की. टीम ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन बनाये. कप्तान ऋतिक गोड़ ने 36 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रन, रिशु सिंह ने 32 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौके की मदद से 27 रन, राजू गोप ने 24 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 21 रन बनाये. अमरेश ने 5 विकेट व ओमप्रकाश ने दो विकेट लिया.
चाकुलिया की पूरी टीम 18 ओवर में 105 रन बनाकर पेवेलियन लौट गयी. करनडीह ने मैच 70 रनों से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. परवीन के पटेल ने 4 विकेट, चिरंजीत प्रधान 2 विकेट और सोनू ने 2 विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच परवीन के पटेल को चुना गया. मैच के अंपायर शिवाजी चटर्जी और शकील अहमद थे.क्वार्टर फाइनल में काशिदा ए ने धालभूमगढ़ को हराया
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के वीणापाणि स्टेडियम में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में विजय बोस क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है. इसके क्वार्टर फाइनल मैच धालभूमगढ़ और काशिदा (ए) के बीच खेला गया. इसमें काशिदा (ए) की टीम ने दो विकेट से जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी धालभूमगढ़ की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन बनाये. बल्लेबाज सुशोभित ने 37 व अखिलेश ने 30 रनों की पारी खेली. गेंदबाज अमित मुंडा ने दो विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी काशिदा (ए) की टीम ने 28.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. बल्लेबाज त्रिशूल धारी सिंह ने 40 व अमित मांडी ने 21 रनों की पारी खेली. गेंदबाज एस चौबे ने 4 विकेट झटके. मैच में अंपायर शंकर पाल, बुद्धदेव साहू व स्कोरर मनोज पाठक रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है