Loading election data...

कारगिल शहीद दिलीप बेसरा के माता-पिता को किया सम्मानित

ट्राइबल ब्लडमैन के नाम से चर्चित जमशेदपुर के युवा रक्तदाता राजेश मार्डी ने शनिवार को कारगिल युद्ध में शहीद दिलीप बेसरा की माता फुलमनी बेसरा और पिता सिंगराई बेसरा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 8:59 PM

– मोमेंटो पाकर शहीद के माता-पिता बहुत खुश हुए

जमशेदपुर.

ट्राइबल ब्लडमैन के नाम से चर्चित जमशेदपुर के युवा रक्तदाता राजेश मार्डी ने शनिवार को कारगिल युद्ध में शहीद दिलीप बेसरा की माता फुलमनी बेसरा और पिता सिंगराई बेसरा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. विगत एक अप्रैल को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में वीबीडीए के वार्षिक सम्मान समारोह में शहीद के माता-पिता शामिल नहीं हो सके थे. वीबीडीए के आजीवन सदस्य राजेश मार्डी ने उन्हें बेनाशोल स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें मोमेंटो प्रदान किया. मोमेंटो पाकर शहीद के माता-पिता बहुत खुश हुए और उन्होंने राजेश मार्डी को अपना आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर गांव के चांदुराम टुडू और सुशील कुमार दंडपात भी मौजूद थे. ज्ञात हो कि मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल स्थित पंचायत भवन में शहीद के दिलीप बेसरा की जयंती पर हर साल 16 फरवरी को जमशेदपुर ब्लड बैंक की मदद से रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते हैं और गांव के युवा बढ़ चढ़कर इसमें भाग लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version