East Singhbhum news : कैग प्रीमियर लीग की चैंपियन बनी काशिदा फाइटर, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और मैन ऑफ द मैच टूर्नामेंट रहे टूर्नामेंट रहे तुषार बेलदार
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे तुषार बेलदार
घाटशिला. घाटशिला के काशिदा एथलेटिक्स क्लब मैदान में शनिवार को कैग प्रीमियर लीग सीजन थ्री ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 15 का फाइनल मैच खेला गया. इसमें काशिदा फाइटर ने गोपालपुर रॉयल को हराया. काशिदा फाइटर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाये. विवेक कुमार ने 50 व अराध्या सिंह ने 32 रन बनाये. गेंदबाजी में रुद्र क्षेत्री और सूरज कुमार ने 3-3 विकेट चटकाये. गोपालपुर रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 170 रन ही बना सकी. मैच 25 रनों से हार गयी. सूरज कुमार महाली ने 3 व शुभदीप ने 2 विकेट लिया. फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच अराध्या सिंह रहे. अंपायर रजत शर्मा और ऋषभ सिन्हा थे. स्कोरर अभिषेक, कॉमंटेटर राजेश मन्ना तथा शकील अहमद थे. मुख्य अतिथि तापस चटर्जी, मुखिया तारामणि मुंडा, सपन मुंडा, नील शंकर दत्ता, उत्तम सिन्हा, उज्ज्वल सिन्हा, इंद्रजीत घोषाल, काजल बनर्जी को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया. अनुभव चौधरी, ऋषभ सिन्हा, किशन हेंब्रम जिला टीम में चयन होने पर सम्मानित किये गये. काशिदा फाइटर को ट्रॉफी और खिलाड़ियों को मेडल तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार तुषार बेलदार, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शुभदीप, अमेजिंग खिलाड़ी नमन ठाकुर रहे. अकादमी के अर्जुन सिंह, शिवाजी चटर्जी, प्रशांत सीट राजेश मन्ना और शकील अहमद को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है