East Singhbhum : विजय बोस क्रिकेट टूर्नामेंट में काशिदा को धालभूमगढ़ ने 188 रनों से हराया
उद्घाटन मैच धालभूमगढ की मेजबानी में नरसिंहगढ़ हाई स्कूल प्लस टू मैदान में खेला गया.
धालभूमगढ़. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 17वें विजय बोस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच धालभूमगढ की मेजबानी में नरसिंहगढ़ हाई स्कूल प्लस टू मैदान में खेला गया. उद्घाटन मैच काशिदा और धालभूमगढ़ के बीच में खेला गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि मुखिया विलासी सिंह, पूर्व मुखिया पूर्ण चंद्र सिंह, प्लस टू उवि के प्रधानाध्यापक निर्मलंदू महतो, जीसीए लेवल वन कोच अर्जुन सिंह और शकील अहमद ने किया. खेल के आरंभ में अमिताभ चौधरी और विजय बोस को श्रद्धांजलि दी गयी. टॉस जीत कर धालभूमगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में तीन विकेट खोकर के 270 रन बनाया. लियाकत अली ने 34 गेंद में 10 छक्के और तीन चौके की मदद से 81 रन, सुशोभित चौबे 52 गेंद में 11 चौके की मदद से 56 रन, शेख शमीम ने 37 गेंद में 3 छक्के और 4 चौके के साथ 46 रन बनाये. जवाब में काशिदा की टीम ने 23 ओवर में 10 विकेट खोकर 83 रन ही बना कर पैवेलियन लौट गयी. धालभूमगढ़ ने मैच 188 रन से जीत लिया. आसिफ अली और सुशोभित चौबे ने 3-3 विकेट झटके. सुशोभित चौबे को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. अंपायर मो अरशद और इरफान हुसैन थे.
आज का मैच:
घाटशिला बी बनाम करनडीह के बीच खेला जायेगा.बोड़ाम ने गुड़ाबांदा को चार विकेट से हराया
बहरागोड़ा के वीणापाणि स्टेडियम में बुधवार को झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 17वां विजय बोस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन मैच गुड़ाबांदा और बोड़ाम के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन वीणापाणि पाठागार के अध्यक्ष रंजीत कुमार बाला व सचिव आफताब आलम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. श्री बाला ने कहा कि झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ऐसे टूर्नामेंट आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहा है. मौके पर तपेश महापात्र, बन बिहारी साहू, अशोक कर, मनोज पाठक, ध्रुव राय, शंकर पाल आदि उपस्थित थे. बोड़ाम की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गुड़ाबांदा की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाया. टीम के बल्लेबाज प्रभाष महाली 27 व सौरभ परिहाड़ी ने 25 रनों की पारी खेली. बोड़ाम टीम के गेंदबाज विष्णु सहिस व पार्थ कुमार ने तीन-तीन विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी बोड़ाम की टीम ने 24.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 141 रन बनाकर चार विकेट से जीत हासिल की. टीम के बल्लेबाज पार्थो 37 व जगदीश ने 32 रनों की पारी खेली. गुड़ाबांदा के गेंदबाज समीर ने दो विकेट झटके. मैच में अंपायर अशोक कर, शंकर पाल तथा स्कोरर मनोज पाठक के रूप में भूमिका निभायी. मैन ऑफ द मैच पार्थो गोप को चुना गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है