East Singhbhum News : पोस्टर राइटिंग में बैसाखी व रिया जीते

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जमशेदपुर में जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान चला.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 12:00 PM

पोटका.

युवा संस्था (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) और वीमेन गेनिंग ग्राउंड कंसोर्टियम (क्रिया, नयी दिल्ली) ने संयुक्त रूप से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जमशेदपुर में जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान के तहत बुधवार को पोस्टर राइटिंग व क्विज आयोजित की. इस दौरान असमानता से समानता, सबकी गिनती एक समान का संदेश दिया. अभियान के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि दृश्य और अदृश्य असमानताओं को तोड़कर ही हम एक समान समाज का निर्माण कर सकते हैं. जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ लड़ाई में सभी को संगठित होकर एकजुट होने की जरूरत है. यहां विद्यालय की वार्डन रीना कुमारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए, ताकि लड़कियां जागरूक हो सकें. पोस्टर राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बैसाखी महतो, रिया टुडू, दूसरे स्थान पर छाता मनी टुडू, खुशबू महतो और तीसरे स्थान पर संजना मुंडा व रेखा रानी टुडू रहीं, वहीं चौथा स्थान सुखमति बांकिरा व संगीता महतो को मिला.सभी को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में सेल्फ लीडर किशोरियों व युवा के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version