East Singhbhum : चाकुलिया प्रखंड व अंचल कार्यालय को बिचौलिया मुक्त रखें पदाधिकारी : समीर

विधायक समीर मोहंती ने चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में कर्मचारियों के साथ की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:05 AM

चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में शनिवार को विधायक समीर मोहंती ने प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. विधायक ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रखंड के हर जरूरतमंदों तक पहुंचाने में पदाधिकारी एवं कर्मचारी सहयोगी बनें. उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करने की बात कही. मुखिया और ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामसभा कर भेजे गए लाभुकों को प्राथमिकता के अधार पर आवास योजना का लाभ देने को कहा. ग्राम सभा में चयनित लाभुकों के नाम का रजिस्टर में छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों ने की. इस पर एसडीओ सुनील चंद्र ने कहा कि ग्राम सभा में चयनित लाभुकों की सूची सार्वजनिक कर दें, ताकि लोगों को जानकारी मिल सके. विधायक ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को बिचौलिया मुक्त रखने का निर्देश दिया.

मुख्यालय में सप्ताह में तीन दिन रहना सुनिश्चित करें पीएचइडी एसडीओ

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता पर कार्यालय नहीं आने का आरोप लगा. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि सहायक अभियंता के मुख्यालय में उपस्थित नहीं होने के कारण काम बाधित हो रहा है. इस पर विधायक ने सहायक अभियंता को फटकार लगायी. सहायक अभियंता ने कहा कि उन्हें दो प्रखंड का प्रभार मिला है. इस पर विधायक ने कहा कि चाकुलिया प्रखंड में सप्ताह में तीन दिन उपस्थित होना सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी. एसडीओ ने कहा की विभाग का कार्यालय खंडहर हो चुका है. इस कारण उनके पास दूसरा वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. विधायक ने कहा की प्रखंड मुख्यालय में तत्काल कार्यालय बनाकर बैठे.

बैठक में ये थे उपस्थित : बैठक में घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र, एसडीपीओ अजित कुजुर, प्रमुख धनंजय करुणामय, बीडीओ आरती मुंडा, सीओ नवीन पूर्ती, एमओ राकेश सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष साहेबराम मांडी, घनश्याम महतो, गौतम दास, बलराम महतो, मोहन माईति, मुखिया शिवचरण हांसदा, प्रणव बेरा, राजा बारिक, राहुल महतो, मिथुन कर समेत प्रखंड और अंचल के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version