East Singhbhum : घाटशिला में जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुई, केजीबीवी जमशेदपुर को प्रथम व पोटका को द्वितीय पुरस्कार
विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो को कभी भुलाया नहीं जा सकता. खेल का क्षेत्र हो या शिक्षा का, वे हमेशा तत्पर रहते थे. लोगों को साथ लेकर चलते थे. टिस्को के खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम में वे उन्हें लेकर जाते थे.
घाटशिला. घाटशिला माझी परगना महाल भवन में रविवार को झारखंड इंटर डोजो गोजो रीयू कराटे एसोसिएशन की जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित हुई. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह विधायक रामदास सोरेन ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो को कभी भुलाया नहीं जा सकता. खेल का क्षेत्र हो या शिक्षा का, वे हमेशा तत्पर रहते थे. लोगों को साथ लेकर चलते थे. टिस्को के खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम में वे उन्हें लेकर जाते थे. कराटे के लिए पैड की जरूरत थी. अपने स्तर से 31 हजार रुपये उपलब्ध कराया. खेल का क्षेत्र हो या शिक्षा का, सरकार निश्चित रूप से ध्यान देगी. अपने स्तर से हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं. श्री सोरेन ने प्रथम केजीबीवी जमशेदपुर, द्वितीय केजीबीवी पोटका, तृतीय केजीबीवी चाकुलिया को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. एसोसिएशन अध्यक्ष अध्यक्ष एल नागेश्वर राव और कमेटी ने विधायक और झामुमो कार्यकर्ताओं को पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.
नौ प्रखंडों के कराटेकारों को सांत्वना पुरस्कार मिला
प्रतियोगिता में नौ प्रखंडों के कराटेकारों को सांत्वना पुरस्कार मिला. जिला के बाद राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता होगी. राज्य के बाद राष्ट्रीय खेल में प्रतिभागी भाग लेंगे. संचालन प्रियव्रत दत्ता ने किया. मौके पर घाटशिला, चाकुलिया, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, गुड़ाबांदा, डुमरिया, सुंदरनगर, पोटका, बोड़ाम के 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया. मौके पर जज नीरज कुमार, जयंती महतो, रिया मानकी, मानिक नाथ, के जगदीश भकत, काली पद गोराई, अर्जुन हांसदा, काजल, राजहंस मिश्रा, दुर्गा चरण मुर्मू, गोपाल कोइरी, गोपाल शर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है