East Singhbhum News : भट्ठा संचालक ने मिट्टी खनन कर बना दिया सुरंग, धंसने से हो सकता है बड़ा हादसा
घुटिया सबर बस्ती के पास भट्ठा संचालक कर रहा मिट्टी खनन, सुरक्षा मानकों का भी नहीं किया जा रहा पालन, विभाग मौन
गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के सबसे अंतिम छोर पर बसी बड़ाकुर्शी पंचायत की घुटिया सबर बस्ती के पास नियमों को ताक पर रखकर ईंट भट्ठा संचालक मिट्टी खनन कर रहा है. जहां मिट्टी खनन हो रहा उससे सबर बस्ती बिल्कुल सटी है. यहां 20-22 सबर परिवार रहते हैं. मिट्टी खनन का दायरा दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है. मिट्टी खनन से कई जगहों पर बड़ा सुरंग बन गया है. भट्ठा संचालक जान जोखिम में डालकर सबर समेत अन्य मजदूरों से खनन कार्य कराया जाता है. वह भी बिना कोई सुरक्षा मानकों को अपनाये. सुरंग धंसने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पर विभाग मौन हैं. न खनन, न अंचल विभाग इसकी सुधि ले रहा है. ईट भट्ठा संचालक मनमानी कर रहा है. इस संबंध में जानकारी लेने के घाटशिला सीओ को फोन किया गया पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
जहां मिट्टी खनन हो रहा उसके बगल में सातगुड़म पहाड़ी नदी और स्कूल भी है
घुटिया में जहां मिट्टी खनन हो रहा है. ठीक उसके बगल में सातगुड़ूम पहाड़ी नदी और सबर बस्ती प्राथमिक विद्यालय भी है. बावजूद यहां खनन कैसे हो रहा यह समझ से परे है. जहां खनन हो रहा वह रैयत है या सरकारी भूमि है. ग्रामीणों को इसकी जानकारी नहीं है. न कभी विभागीय पदाधिकारी यहां जांच करने पहुंचे हैं. मिट्टी खनन कर ईंट बनायी जा रही है. बगल में ही ईट भट्ठा खोला गया है. उसके आसपास ईंट बनायी जा रही है. सुबह होते ही जेसीबी लगाकर मिट्टी खनन शुरू हो जाता है. इतना ही नहीं मिट्टी ढोने के लिए ट्रैक्टर का प्रयोग किया जा रहा है. खनन विभाग सबकुछ जानते हुए भी इसे रोकने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है.
जान जोखिम में डाल सबर मजदूर कर रहे काम, खनन से बन गया सुरंग
सबर बस्ती के ग्रामीणों ने बताया की मिट्टी खनन का काम कई दिनों से चल रहा है. उक्त जगह पर सबर बस्ती के भी कुछ मजदूर जान जोखिम में डालकर मिट्टी खुदाई का काम करते हैं. मिट्टी धंसने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. सबरों ने कहा कि जहां मिट्टी खनन बड़े पैमाने पर हो रहा उक्त जमीन सरकारी है या रैयती इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है