Kisan Mela: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किसानों का बढ़ाया हौसला, कहा-सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर बनें आत्मनिर्भर
Kisan Mela: पूर्वी सिंहभूम जिले के दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र में लगे जिलास्तरीय किसान मेला और कृषि प्रदर्शनी में 11 प्रखंडों से किसान पहुंचे. झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किसानों का हौसला बढ़ाया और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.
Kisan Mela: गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम)-दारीसाई स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी लगायी गयी. जिला कृषि विभाग और आत्मा परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन हुआ. किसान मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड के स्कूली शिक्षा, साक्षरता निबंधन मंत्री रामदास सोरेन और विशिष्ट अतिथि बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. रामदास सोरेन ने कहा कि किसानों के लिए कई योजनाएं चल रही हैं. इनका लाभ लेने के लिए किसान कृषि विभाग से संपर्क करें. उन्होंने किसानों के बीच जागरूकता पर बल दिया. केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों से कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचायें, ताकि कृषि कार्य में रुचि लें. आज खेती करनेवालों की संख्या घट रही है. अगर हम खेती नहीं करेंगे, तो खायेंगे क्या? आप कम से कम अपने लिए खेती जरूर करें. हेमंत सरकार ने संकल्प लिया है कि हर खेत तक पानी पहुंचे.
हम आलू के लिए बंगाल और मछली के मद्रास पर निर्भर-रामदास सोरेन
मंत्री रामदास ने कहा कि झारखंड को आलू के लिए बंगाल और मछली के लिए मद्रास पर निर्भर होना पड़ता है. अगर हम इसकी खेती करें, तो निर्भरता नहीं रहेगी. सब्सिडी पर कृषि यंत्र मिल रहा है, उसका लाभ लें. यहां से कितने किसान ट्रेनिंग लेते हैं, उक्त सूची सार्वजनिक करें. ट्रेनिंग का फायदा बतायें.
किसानों की उन्नति से देश व राज्य का विकास संभव : समीर मोहंती
विशिष्ट अतिथि समीर मोहंती ने राज्य सरकार के कार्यों को गिनाया. किसानों की उन्नति से देश व राज्य की उन्नति होगी. डीएओ विवेक बिरुआ ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी. किसान मेला में जिप सदस्य सुभाष सिंह, देवयानी मुर्मू, पार्वती मुंडा शामिल हुईं. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुवा, जिला उद्यान पदाधिकारी अनिमा लकड़ा, जिला मत्स्य पदाधिकारी अल्का पन्ना, जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो, उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी, जेडआरएस के सह निदेशक डॉ एन सलाम, केबीके के प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ अमरेश पांडेय, भूषण प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, डॉ डी रजक समेत कृषि से जुड़े सभी जिला पदाधिकारी, आत्मा कर्मी व जिले के सभी 11 प्रखंडों के किसान शामिल हुए.
दर्जन स्टॉल लगे, किसानों को दी जानकारी
मेला में कृषि विभाग, उद्यान, भूमि संरक्षण, बैंक, सहकारिता विभाग, मत्स्य, कृषि विज्ञान केंद्र, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र ने स्टॉल लगाकर किसानों को योजनाओं की जानकारी दी. वहीं, उनसे आवेदन लिया.
किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती की सलाह दी
किसान मेला के तकनीकी सत्र में वैज्ञानिक डॉ एन सलाम समेत अन्य कृषि वैज्ञानिकों ने रबी फसल के बारे में बताया. कीट व्याधि से बचाव के उपाय बताये. कई किसानों ने सवाल पूछे, जिसका उत्तर दिया. डीएओ विवेक बिरुवा ने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की सलाह दी.
कृषि प्रदर्शनी लगी, 90 किसान पुरस्कृत
मेला में सैकड़ों किसानों ने अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगायी. इनमें फसल, सब्जी, फल, फूल, दलहन, तिलहन, मुर्गा, बत्तख शआमिल रहे. अतिथियों व कृषि वैज्ञानिकों ने प्रदर्शनी देखी. कृषि उपकरण और मशीनों की प्रदर्शनी लगी थी. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कुल 30 श्रेणी में 90 किसानों को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र दिये गये.
ये भी पढ़ें: फ्रांस के दंपती झारखंड में छऊ नृत्य पर बना रहे डॉक्यूमेंट्री, पहाड़पुर में कलाकारों के साथ की शूटिंग