East Singhbhum News : शंभू ब्रदर्स को हराकर केएम बास्के मेमोरियल चैंपियन

गालूडीह के देवली में 24 टीमों के बीच फुटबॉल का महाकुंभ आयोजित, मंत्री ने कहा- झारखंड में फुटबॉल लोकप्रिय, खेल के साथ शिक्षा को बढ़ा दे रही राज्य सरकार

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 11:55 PM

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की उलदा पंचायत स्थित देवली गांव में आदिवासी इवेन आखड़ा की ओर से 49वें वर्ष दो दिवसीय फुटबॉल एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. मंगलवार की शाम फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया. यहां बतौर मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा, साक्षरता तथा निबंधन मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए. कमेटी ने आदिवासी परंपरा से मंत्री का स्वागत किया. फुटबॉल टूर्नामेंट में 24 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मैच शंभू ब्रदर्स और केएम बास्के मेमोरियल के बीच खेला गया. इसमें केएम बास्के मेमोरियल की टीम विजयी रही.

मंत्री ने कहा कि फुटबॉल का झारखंड में सबसे अधिक महत्व है. झारखंड सरकार की खेल नीति से खिलाड़ियों को लाभ व प्रोत्साहन मिल रहा है. बहुत जल्द झारखंड में 26 हजार शिक्षकों और 10 हजार क्षेत्रीय भाषा के शिक्षकों की बहाली होगी.

विजेता को 20 हजार नकद व खस्सी मिला

अतिथि ने विजेता टीम को 20 हजार नकद और खस्सी तथा उपविजेता टीम को 15 हजार नकद और खस्सी देकर पुरस्कृत किया. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 10-10 हजार नकद और एक-एक खस्सी मिला.

मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, उपाध्यक्ष सुखलाल हांसदा, कोषाध्यक्ष अंपा हेंब्रम जोनल सचिव बादल किस्कू, सुनाराम सोरेन, अशोक महतो, विमल मार्डी, सुशील मार्डी, बड़ा दुर्गा मुर्मू, संतोष महतो और एएए देवली के एसएन टुडू, दुर्गा प्रसाद हेंब्रम, दुबराज सोरेन, रसराज टुडू, ईश्वर हंसदा, बीरेंद्र नाथ हांसदा, ग्राम प्रधान वीरेश हेंब्रम एवं गांव के तमाम सक्रिय सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version