East Singhbhum : कोल्हान विवि में स्थायी कुलपति नहीं होने से कॉलेजों में खेलकूद प्रतियोगिताओं पर ग्रहण
खेलकूद प्रतियोगिता नहीं होने से टूट रहे खिलाड़ियों के सपने, खेलकूद संबंधित फाइल कार्यालय में पड़ी-पड़ी धूल फांक रही है. इंटर कॉलेज प्रतियोगिता के तहत विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन राशि के अभाव में लगभग रुक गया है.
अजय पाण्डेय, घाटशिला
कोल्हान विश्वविद्यालय में कुलपति (वीसी) का पद मई, 2023 से रिक्त है. डॉ गंगाधर पांडा के रिटायर होने के बाद से नियुक्ति नहीं हुई है. राजभवन ने कुलपति का प्रभार कोल्हान आयुक्त को सौंपा है. आयुक्त को सिर्फ वेतन, पेंशन व अन्य रुटीन कार्य की जिम्मेदारी दी गयी है. नीतिगत फैसले लेने का अधिकार नहीं है. ऐसे में विश्वविद्यालय में कई महत्वपूर्ण कार्य ठप हो गये हैं. वहीं, खेलकूद प्रतियोगिताओं पर ग्रहण लग गया है. खिलाड़ियों के सपने टूट रहे हैं. खेलकूद संबंधित फाइल कार्यालय में पड़ी-पड़ी धूल फांक रही है. इंटर कॉलेज प्रतियोगिता के तहत विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन राशि के अभाव में लगभग रुक गया है. वित्तीय मामले की फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं हो रहा है. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत जितने कॉलेज हैं. उनमें खेलों का आयोजन राशि के अभाव में लगभग ठप है. कॉलेजों से विभिन्न खेलों के लिए चयनित खिलाड़ी बाहर के कॉलेजों में अपना प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.ऑल इंडिया स्तर पर खेल 13 से, अबतक टीम नहीं बनी
कॉलेज सूत्रों ने बताया कि ऑल इंडिया स्तर पर 20 से 25 दिसंबर तक भुवनेश्वर में ईस्ट जोन के कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए एथलेटिक्स, तीरंदाजी, 13 से 16 दिसंबर तक बास्केटबॉल के लिए 10 टीमें भेजनी है. इसके लिए 26 नवंबर से 20 दिसंबर तक टीम का चयन करना है. अबतक राशि के अभाव में टीम बनाने में मदद नहीं मिल रही है.इन कॉलेजों में होना था खेल का आयोजन
सूत्रों का कहना है कि घाटशिला कॉलेज में एथलेटिक्स, काशी साव कॉलेज सरायकेला में तीरंदाजी, नोवामुंडी कॉलेज में बास्केटबॉल, को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर में कबड्डी, बहरागोड़ा कॉलेज में स्वीमिंग और साइकिलिंग, टाटा कॉलेज चाईबासा में बास्केटबॉल, एलबीएसएम कॉलेज में हॉकी, जेएन कॉलेज चक्रधरपुर में ताइक्वांडो, महिला कॉलेज चाईबासा में खोखो और कबड्डी, जीसी जैन कॉलेज में बैडमिंटन का आयोजन होना था. राशि के अभाव में इन कॉलेजों में खेलों का आयोजन नहीं हो सका है.बास्केटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकी टीम
सूत्रों ने बताया कि विभिन्न कॉलेजों की टीमों को मणिपुर और कोलकाता में इंटर कॉलेज बास्केटबॉल की प्रतियोगिता में भाग लेना था, मगर राशि के अभाव में टीम भाग लेने नहीं जा सकी. इसके लिए टीम का चयन भी कर लिया गया था.खेलकूद के लिए प्रत्येक विद्यार्थी देते हैं 100 रुपये
कॉलेजों में दाखिला के दौरान खेलकूद के नाम पर प्रत्येक विद्यार्थी से 100 रुपये लिये जाते हैं. इसकी 30 प्रतिशत राशि विश्वविद्यालय और 70 प्रतिशत की राशि कॉलेज को मिलती है.…कोट…
कोल्हान विश्वविद्यालय में जबतक स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं होती है, तब तक खेल समेत अन्य मद में राशि आवंटित नहीं होगी. खेल, कॉलेज कटेंजेंसी और परीक्षा के लिए राशि आवंटित नहीं हो रही है. विश्वविद्यालय के आदेश पर नामांकन के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी से 100 रुपये खेल के लिए लिये जाते हैं. दूसरे मदों से राशि लेकर खेल का काम चलाया जा रहा है.– डॉ आरके चौधरी, प्रभारी प्राचार्य, घाटशिला कॉलेज, घाटशिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है