कोवाली : जंगली सुअर के हमले से महिला घायल

महिला पत्ता तोड़ने जंगल गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:35 PM
an image

कोवाली.

कोवाली थाना क्षेत्र की नारदा पंचायत अंतर्गत लेड़ोकोचा गांव की महिला गयामुनि महतो को जंगली सुअर ने हमला करके घायल कर दिया. महिला पत्ता तोड़ने जंगल गयी थी, तभी जंगली सुअर ने हमला करके घायल किया. महिला का एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में इलाज किया गया. पंचायत के पूर्व मुखिया चंका सरदार ने घायल महिला को मुआवजा देने की मांग वन विभाग से की है.
Exit mobile version