जमशेदपुर. जिले के मुसाबनी वन क्षेत्र में 21 नवंबर 2023 को हाइटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत हो गयी थी. इस मामले में आजसू पार्टी के जिला सचिव सह आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव कृतिवास मंडल ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत सरकार नयी दिल्ली में शिकायत दर्ज की थी. भारत सरकार के सहायक निदेशक ने वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो अतुल चौधरी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. कृतिवास मंडल को उपलब्ध करायी गयी जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि नौ हाथियों का झूंड सुवर्णरेखा नदी को पार कर ऊपर बांधा वन क्षेत्र में प्रवेश किया था, जहां 21 नवंबर 2023 की रात्रि में हाइटेंशन विद्युत प्रवाह (33000 किलोवाट) के तार के संपर्क में आने से झुंड में से पांच हाथियों की मौके पर मौत हो गयी थी. वन्य जीव अपराध प्रकरण के तहत उक्त मामला रजिस्टर्ड किया गया है, जिसमें हिंदुस्तान ताम्र परियोजना (एचसएल)घाटशिला के डायरेक्टर, हिंदुस्तान ताम्र परियोजना घाटशिला के बिजली जीएम, घाटशिला विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता और मुसाबनी विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता को आरोपी बनाया गया है. जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि वन विभाग द्वारा दर्ज प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है तथा वन विभाग द्वारा इस प्रकरण की सतत जांच अब भी जारी है. इस मामले में अब कृतिवास मंडल ने जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है