पटमदा : क्षेत्रीय भाषा की रिपोर्ट में अनियमितता का आरोप, दोबारा सर्वेक्षण की मांग
कुड़माली छात्र संगठन का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
प्रतिनिधि, पटमदाकुड़माली छात्र संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. मांग पत्र में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राज्य के सभी जिले के प्राथमिक विद्यालयों में चलायी जा रही सर्वेक्षण रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गयी. छात्र नेता विश्वनाथ महतो ने बताया कि सर्वेक्षण में अनियमितता को ध्यान में रखते हुए पटमदा-बोड़ाम क्षेत्र में पुन: सर्वेक्षण किया जाये. जिला शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी विद्यालयों में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा बोलने वाले को चिह्नित करने का सर्वेक्षण किया जा रहा है. लेकिन जो सर्वेक्षणकर्ता है, वह बिना किसी प्रत्यक्ष प्रमाण पत्र या भौतिक सत्यापन के सर्वेक्षण कर रहा है, जिससे क्षेत्र में जो भाषा बोली जाती है, वहां उस भाषा की कोई जगह है हीं नहीं. पटमदा बोड़ाम क्षेत्र में कुड़माली भाषा बोली जाती है, लेकिन सर्वेक्षण रिपोर्ट में कुड़माली भाषा का नाम नहीं दिया गया है. इसलिए प्रतिनिधिमंडल की मांग है कि सर्वेक्षण रिपोर्ट पुन: करायी जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र नेता विश्वनाथ महतो, सुधांशु बानूआर, फणिभूषण महतो, चंदन महतो, प्रह्लाद महतो, जयद्रत महतो, साधुपद महतो, पद्यावती महतो, विकास महतो, सुमन महतो, कनिका महतो, रेणुका महतो, वर्णाली महतो, पार्वती महतो, उमा महतो, उत्तरा महतो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है