16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर बैठे बनायें वोटर कार्ड, 1अप्रैल 2024 को 18 साल आयु पूरा करने वाले भी दे पायेंगे वोट

26 अप्रैल तक करें आवेदन

वोटर कार्ड के लिए फॉर्म 6 प्राप्त करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2024 है

जमशेदपुर.

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. कोई भी व्यक्ति जिसने उम्र 18 साल की आयु पूरी कर ली है उसे वोट देने का अधिकार है. वोट देने के लिए वोटर आइडी कार्ड जरूरी है. वोटर आइडी-कार्ड का इस्तेमाल वोट देने के अलावा अन्य जगहों पर भी होता है. यह पहचान पत्र के रूप में भी काम करता है.

1 अप्रैल 2024 को 18 साल की आयु पूरी करनेवाले कर पायेंगे 2024 में वोटजिला निर्वाचन आयोग के मुताबिक वैसे युवा जिनकी उम्र एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष हो गयी है और उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे 26 अप्रैल तक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन दे सकते हैं. जमशेदपुर में लोक सभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तिथि 6 मई 2024 है, वहीं, वोटर कार्ड के लिए फॉर्म 6 प्राप्त करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2024 है.

ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदनमतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीके से अपना नाम जुड़वा सकते हैं.

सकते हैं. इसके लिए अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करें, नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल तथा 1950 टोल फ्री नंबर की मदद ले सकते हैं. साथ ही स्थानीय बीएलओ से भी संपर्क कर फॉर्म-6 भर सकते हैं. चुनाव के बारे में अथवा मतदाता सूची में अपना नाम, बूथ पता करना हो तो सीधे भारत निर्वाचन आयोग से 1950 पर डायल करके पूछे. यह कॉल सेवा मुफ्त है, इसका कोई चार्ज नहीं लगता.

क्या आप वोटर आइडी कार्ड बनाना चाहते हैंऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन वोटर कार्ड बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है. यहां हम आपको बताएंगे कि कौन वोटर आइडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हैं. वोटर आइडी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या-क्या हैं. आप वोटर कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.

ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस काफी आसान

बता दें कि आप ऑनलाइन आसानी से वोटर आइडी-कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑफलाइन भी वोटर आइडी कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं. हालांकि, ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस काफी आसान है. इसके जरिये आप घर बैठे वोटर आइडी बना सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने से न केवल आपका समय बचेगा, बल्कि आप किसी भी समय वोटर आइडी बनाने के लिए आवेदन कर पाएंगे.

घर बैठ कर सकते हैं वोटर कार्ड के लिए अप्लाई

ऐसे में अभी तक आपके पास वोटर आईडी- कार्ड नहीं है तो आप ऑनलाइन अप्लाई करने का ऑप्शन चुन लें. अगर आप भी 18 साल के हो गये हैं, तो आपको वोटर आइडी-कार्ड के लिए अप्लाई कर देना चाहिए. वहीं, अगर वोटर कार्ड गुम गया है तो इसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप अपने वोटर आइडी कार्ड में कोई भी बदलाव करना चाहते हैं तो घर बैठ आसानी से ये काम कर सकते हैं.

कौन कर सकता है वोटर आइडी के लिए आवेदन

वोटर आइडी के लिए आवेदन करने वाले लोगों के पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक का भारत में स्थायी पता होना चाहिए.

वोटर आइडी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्सवोटर कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको आपको चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा. यहां ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. वोटर कार्ड के लिए अप्लाय करते समय पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ, बैंक पासबुक की कॉपी, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रेंट एग्रीमेंट, बिजली बिल के अलावा पानी, टेलीफोन और गैस आदि का बिल, एज सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे किसी एक डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है.

नया वोटर कार्ड के लिए आवेदन करने का प्रोसेस

ऑनलाइन वोटर आईडी बनाने के लिए आपको सबसे पहले इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

अब आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर क्लिक करना होगा.

क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा. जिस पर अब अप्लाइ ऑनलाइन फॉर रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यू वोटर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

अब आपके सामने फॉर्म-6 खुल जाएगा.

इस फॉर्म में कई तरह की डिटेल्स आपसे मांगी जायेगी. इसमें आप सभी जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें और अंत में कैप्चा कोड दर्ज करें. इस फॉर्म को भरने के बाद पहले सेव कर लें और इसे एक बार प्रिव्यू कर के देख लें कि आपको अनजाने में कहीं कोई गलती तो नहीं हुई है. इसे सबमिट कर दें.

सबमिट करने के बाद इमेल मेल आईडी पर आपको एक लिंक भेजा जाएगा. जिसकी मदद से आप वोटर आइडी का स्टेटस देखा पायेंगे. एक सप्ताह में आपके घर पर वोटर आइडी-कार्ड बनकर आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें