Loading election data...

Ghatshila News : सरकार बनी, तो ओडिशा की तरह 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदेंगे : धर्मेंद्र प्रधान

बहरागोड़ा के ताड़ुआ में भाजपा का किसान सम्मेलन आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 11:39 PM

बरसोल. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र की पारुलिया पंचायत स्थित ताड़ुआ गांव में शनिवार को भाजपा का किसान सम्मेलन हुआ. यहां मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बहरागोड़ा का पूर्वांचल क्षेत्र कृषि बहुल क्षेत्र है. यहां के अधिकतर लोग खेती पर निर्भर हैं. इसे धान का कटोरा कहा जाता है. झारखंड में भाजपा सरकार बनने पर किसानों से ओडिशा की तरह 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदा जायेगा. बहरागोड़ा का विकास के लिए डॉ दिनेशानंद गोस्वामी को वोट देकर भारी मतों में जितायें. झारखंड में भाजपा की सरकार बननी तय है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल जा चुके हैं. ऐसे मुख्यमंत्री के खिलाफ इस बार वोट करना है.

झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकार

बहरागोड़ा प्रखंड के चौरंगी व बांघराचूड़ा मैदान में शनिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के पक्ष में जनसभा की. श्री प्रधान ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बन रही है. भाजपा ही राज्य का विकास कर सकती है. हर महिला को गोगो दीदी योजना से स्वावलंबी बनाने का काम करेंगे. झारखंड सरकार ने 5 साल तक राज्य को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी डॉ गोस्वामी को आपके बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजय बनाना है. यहां से डॉ गोस्वामी जीतने के बाद आप लोगों की पेयजल समस्या को निदान करेंगे. यहां के विद्यालय वित्त रहित विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी. मौके पर प्रत्याशी डॉ गोस्वामी ने लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं, नरेश कुमार पंडा ने बीजेपी का दामन थामा. मौके पर बरंची नारायण त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव, कुमार गौरव पुष्टि, बाप्तु साव, नंदी प्रसाद, धीरेंद्र नाथ बेरा, ऋषि षाड़ंगी, भूपति नायक, अर्चना माईती, भक्ति श्रीपंडा आदि समेत का उपस्थित थे.

किसान, मजदूर समेत सभी वर्ग का विकास करेंगे : डॉ गोस्वामी

भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि गांव के विकास के लिए मुझे वोट करें. भाजपा की सरकार बनने से किसान, मजदूर समेत सभी वर्ग के लोगों का उत्थान होगा. युवाओं की शिक्षा के लिए तकनीकी व्यवस्था होगी. बहरागोड़ा में जेपीएससी व एसएससी की तैयारी को लेकर कोचिंग सेंटर खोला जायेगा. कार्यक्रम का संचालन बबलू साहू व धन्यवाद ज्ञापन विभाष दास ने किया. सम्मेलन में भाजपा के जिलाध्यक्ष चंडी चरण साहू, मंडल अध्यक्ष रघुनाथ दास, डॉ संजय गिरी, राहुल षाड़ंगी, चुनू महाली, अणु राणा, विप्लव दे, देवव्रत दे, अशोक दे, मानिक दास, राखो हरी मुखी, आशीष महापात्र, लेखक दे आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version