गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड में एकमात्र बैंक शाखा सिंहपुरा में स्थित है. बैंक ऑफ इंडिया की ज्वालकाटा शाखा में सोमवार को लिंक फेल रहा. इससे मंईयां योजना की राशि के लिए खाताधारक परेशान रहे. खाताधारकों का कहना है कि कभी लिंक फेल रहता है, तो कभी बैंक में नकद नहीं रहता है. कैश काउंटर पर नो कैश का बोर्ड लगा दिया जाता है. वर्तमान में 18 से 50 उम्र की महिलाओं की बैंक में भीड़ देखने को मिल रही है. इधर, उम्रदराज वृद्धाएं बैंक के बाहर निराश बैठी रहीं. खाता धारक का कहना है बैंक कर्मियों को काम नहीं करने का नया फॉर्मूला है. इसका खामियाजा ग्राहकों को भुगतना पड़ता है. बैंक जबसे बना है, तबसे पासबुक अपडेट नाम मात्र होता है. खाता धारक को पता नहीं चलता है कि मंईयां योजना का पैसा आया है कि अन्य का. मकर पर्व भी आ रहा है. इस समय ऐसी स्थिति लोग पैसे की निकासी करने बैंक पहुंच पहुंचे रहे हैं. इस बैंक में 50 हजार खाताधारकों को दिन पर दिन परेशानी उठानी पड़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है