Loading election data...

Ghatshila News : मुसाबनी व कोवाली से एक लाख की शराब जब्त

पूर्वी सिंहभूम जिले में अबतक 40 लाख की शराब व 60 लाख नगद बरामद, एसएसपी कौशल किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 11:43 PM

मुसाबनी. विधानसभा चुनाव को लेकर मुसाबनी पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने शनिवार की शाम डीएसपी कार्यालय मुसाबनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि मुसाबनी और कोवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने लगभग एक लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की है. जिले में अब तक लगभग 40 लाख की शराब के साथ 60 लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं.

घाघराकोचा में घर से 96 बोतल शराब बरामद

डीएसपी संदीप भगत के नेतृत्व में एक टीम गठित हुई. मुसाबनी के थाना प्रभारी मो अमीर हामजा और पुलिस बल ने घाघराकोचा के घर से 8 पेटियों में 96 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. लोगों से पूछताछ पर जानकारी मिली कि अवैध शराब का कारोबार गोहला के जितेन धीवर करता है. जितेंद्र धीवर के खिलाफ मुसाबनी थाना में मामला दर्ज हुआ है. छापामारी दल में बिल्कन बागे, चंद्र टुडू ,मोनिका टोप्पो ,चेतन मंडी शामिल थे.

वाहन से 60 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

दूसरी घटना, में कोवाली थाना क्षेत्र के हेंसडाजुड़ी सड़क से होकर एक सफेद रंग के वाहन से थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने शराब पकड़ा. वाहन (जेएच 05 सीई/ 8947) से 750 मिली लीटर की क्षमता वाली 60 बोतल अंग्रेजी शराब और 1200 खाली बोतल बरामद हुआ.

हल्दीपोखर का धनंजय गिरफ्तार

पुलिस ने हल्दीपोखर निवासी धनंजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. धनंजय यादव ने पुलिस को बताया कि अवैध शराब कारोबार में हल्दीपोखर ओडिशा रोड निवासी पापन मोदक और सुजीत मंडल शामिल हैं. कोवाली थाना में दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है. प्रेस वार्ता में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, पुलिस निरीक्षक ऋषिकेश मरांडी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version