डुमरिया : जिंदा मच्छरों को पकड़ कर रांची प्रयोगशाला में भेजा, मलेरिया के मरीज लगातार मिलने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित

डुमरिया प्रखंड में मलेरिया के मरीज लगातार मिलने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. हालांकि, मरीजों की जांच कर संक्रमित निकलने पर चिकित्सक दवा दे रहे हैं. अब जिला मलेरिया विभाग ने मलेरिया से लड़ाई में अलग प्रक्रिया अपनायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 12:35 AM

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड में मलेरिया के मरीज लगातार मिलने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. हालांकि, मरीजों की जांच कर संक्रमित निकलने पर चिकित्सक दवा दे रहे हैं. अब जिला मलेरिया विभाग ने मलेरिया से लड़ाई में अलग प्रक्रिया अपनायी है. इसके तहत डुमरिया प्रखंड में रात के अंधेरे में मच्छरों को जिंदा पकड़ा जा रहा है. इन मच्छरों को रांची स्थित प्रयोगशाला ( लेबोरेटरी) भेज कर जांच की जायेगी. 25 जून (मंगलवार) की रात जिला मलेरिया सलाहकार गीतांजलि शर्मा अपनी टीम के साथ डुमरिया के माड़ोतोलिया गांव स्थित लेपोकोचा टोला पहुंचीं. यहां पाइप के सहारे मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों को पकड़कर ले गये. इन मच्छरों को अंधेरे में ही पकड़ा जाता है. यह प्रक्रिया देखकर गांव वाले भी हैरान व आश्चर्यचकित थे.

जांच रिपोर्ट आने पर होगी कार्यवाही

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रांची से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी, ताकि मलेरिया को फैलने से रोका जा सके. इंतजार है कि मच्छरों की जांच में क्या विशेष पाया जाता है. ज्ञात हो कि क्षेत्र में लगातार मरीज मिल रहे हैं. इनमें कई ऐसे मरीज भी हैं, जिनमें मलेरिया के लक्षण नहीं दिख रहे थे. यह देख स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गयी है.

दो गांवों में 388 की जांच, 31 मरीज मिले

प्रखंड में मलेरिया के बढ़ते मामले को देख डुमरिया सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) की टीम ने माड़ोतोलिया और फॉरेस्ट ब्लॉक गांव कैंप (शिविर) लगाया. यहां 388 लोगों की मलेरिया जांच की गयी. इनमें से 29 पीएफ और 2 पीवी मरीज पाये गये. इन्हें दवा मुहैया करायी गयी. ज्ञात हो कि क्षेत्र के लोग मलेरिया के कारण त्रस्त हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version