East Singhbhum : चाकुलिया में लाभार्थियों के बीच तीन करोड़ का ऋण वितरित

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से आयोजित किया बड़ौदा किसान पखवाड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 11:39 PM

चाकुलिया. चाकुलिया स्थित टाउन हॉल परिसर में सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा समूह के द्वारा बड़ौदा किसान पखवाड़ा 2024 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप महाप्रबंधक शिवपद नायक व विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे. इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ अतिथियों का स्वागत किया. स्वागत में पारंपरिक नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किये. अतिथियों को साल के पत्तों से बनी टोपी पहना कर सम्मानित किया गया. मंच पर बैंक ऑफ बड़ौदा चाकुलिया शाखा के प्रबंधक द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिवपद नायक ने बताया कि जिस काम को करने पर दो पैसों का रोजगार हो सके. बैंक उसके लिए लोन देगी. बशर्ते की सरकार द्वारा वह काम प्रतिबंधित न हो. परिवार और देश को आगे बढ़ाने के लिए वर्तमान समय में पति और पत्नी दोनों को साथ मिलकर रोजगार करने की आवश्यकता है. स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं स्वरोजगार कर रही हैं. बैंकों के साथ भी महिलाओं के संबंध काफी अच्छे हैं. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का एनपीए शून्य है. उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलें. घर का काम करने के बाद बचे हुए समय का सदुपयोग स्वरोजगार में करें.

बैंक ने दी ऋण के बारे में जानकारी :

इस दौरान उपस्थित लोगों को बैंक द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के ऋण के बारे में जानकारी दी गयी. विशिष्ट अतिथि मनीष प्रकाश सिन्हा ने बताया कि ग्राहक सुविधा को सुधारना बैंक ऑफ बड़ौदा का लगातार प्रयास रहा है. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को हर संभव सहयोग बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा की जायेगी. इस दौरान 400 लाभार्थियों के बीच 3 करोड़ ऋण का वितरण किया गया. मौके पर जेएसएलपीएस की बीपीएम मनीषा लिआंगी, चाकुलिया बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक अमित मिंज, अभिषेक कुमार, कविता तिर्की आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version