23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election: जमशेदपुर में ‘वोट करें-देश गढ़ें’ प्रभात खबर मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ, लोगों ने लिया ये संकल्प

जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र के पूर्वी कालीमाटी पंचायत भवन में ‘वोट करें-देश गढ़ें’ प्रभात खबर मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया. इस दौरान लोगों ने लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प लिया.

Lok Sabha Election 2024: जमशेदपुर-झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह क्षेत्र के पूर्वी कालीमाटी पंचायत भवन में हिंदी दैनिक ‘प्रभात खबर’ की ओर से शुक्रवार को ‘वोट करें-देश गढ़ें’ मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया. अभियान का शुभारंभ सोपोडेरा गांव के माझी बाबा पालुराम हेंब्रम व पूर्वी कालीमाटी पंचायत के मुखिया प्रभुराम मुंडा की देखरेख में किया गया, जबकि अभियान का नेतृत्व प्रभात खबर के स्थानीय वरीय संपादक संजय मिश्र व यूनिट हेड पिनाकी गुप्ता ने किया. अभियान के तहत मतदाताओं को उनके वोट के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. उन्हें बताया गया कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय व सामाजिक जिम्मेदारी भी है.

मतदान में भाग लेकर देश की प्रगति में बनें साझेदार
अभियान के तहत लोगों को चुनावी प्रक्रिया, पहचान पत्र, वोटिंग मशीन का उपयोग, विकल्पों का विश्लेषण आदि की जानकारी दी गयी. साथ ही बताया गया कि उनका एक वोट कैसे देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है. अभियान के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि वे मतदान में भाग लेकर देश की समृद्धि व प्रगति के लिए साझेदार बनें. कार्यक्रम में आधी आबादी की संख्या सबसे ज्यादा थी. उन्होंने भी आगे बढ़कर अपनी बातें रखीं.

मतदान करने का लिया शपथ
अभियान के दौरान उपस्थित लोगों ने अपने वोट का प्रयोग करने की शपथ ली. साथ ही लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए खुद के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया.

मतदाताओं के बोल
योग्य उम्मीदवार को चुनना हमारा कर्तव्य है. ऐसे प्रत्याशी ही देश और समाज के हित में काम कर सकते हैं. वोट करते समय हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमारा प्रतिनिधि ईमानदार हो और कार्य करने की क्षमता रखता हो. हमारे मूल्यों और जरूरतों को समझता हो.
-नीलू उपाध्याय
वोटिंग देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हर वोट एक नयी दिशा निर्देशित करता है और संवैधानिक प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करता है. इसलिए हर नागरिक को मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए, ताकि हम अपने देश को मजबूत बना सकें.
-रामसिंह मुंडा, सामाजिक कार्यकर्ता
मतदान करना हर नागरिक का दायित्व है. मतदान के माध्यम से हम सार्वजनिक नेतृत्व को चुनते हैं और अपने देश के भविष्य निर्माण में सहयोग करते हैं. हम व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर अपने दायित्वों को पूरा करते हैं और समृद्ध समाज के निर्माण में योगदान करते हैं.
-अश्विनी झा

मतदाताओं के बोल

मतदान देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है. यह हमें सक्रिय और सहयोगी नागरिक बनाता है. मतदान सामाजिक दायित्व बोध कराता है. न्याय और प्रगति को बढ़ावा देता है. हमें अपने वोट से श्रेष्ठतम नेतृत्व का चयन करना चाहिए, जो हमारे समाज और राष्ट्र को सामर्थ्यवान बना सके.
-कुसुम पूर्ति, जिला परिषद सदस्य
मतदान करना हमारा नागरिक कर्तव्य है. हमें सोच-समझ कर उम्मीदवार का चयन करना चाहिए. उनकी क्षमता, नैतिकता, और नीतियों के प्रति प्रतिबद्धता पर ध्यान देना चाहिए. वोट करते समय हमें ऐसे उम्मीदवार का चयन करना चाहिए जो सामाजिक न्याय और आर्थिक समृद्धि को मजबूत करने के लिए संकल्पित हो.
-प्रभुराम मुंडा, मुखिया, पूर्वी कालीमाटी पंचायत
हमारा हर वोट एक नयी दिशा देने की क्षमता रखता है और देश के विकास में अहम योगदान करता है. इसलिए हमें सोच समझकर अच्छे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए. उम्मीदवार के चयन में जाति, धर्म से ऊपर उठ कर विचार करना चाहिए.
-पीके करूआ, सामाजिक कार्यकर्ता

मतदाताओं के बोल

हमारा वोट देश हित और जनहित का प्रतिनिधित्व करनता है. हमें उन उम्मीदवारों को चुनना चाहिए जो देश की समृद्धि, सुरक्षा और सामाजिक न्याय के प्रति संकल्पित हो. वोट करने से हम सार्वजनिक नेतृत्व को समर्थन और मजबूत करते हैं. इसलिए हमें अपना वोट अवश्य देना चाहिए.
-बसंती गुप्ता, मुखिया, मध्य सरजामदा पंचायत
वोट करना सार्वजनिक नेतृत्व को समर्थन और मजबूत करने का माध्यम है. हर नागरिक का वोट समाज में बदलाव लाने का माध्यम बनता है. वोट देने से हम अपने विचारों को प्रशासनिक निर्णय लेने में शामिल करते हैं और समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाते हैं.
-प्रकाश सांडिल, पूर्व मुखिया
हमें वोट करते समय उन उम्मीदवारों को चुनना चाहिए जो देश की समृद्धि, सुरक्षा, और सामाजिक न्याय के लिए संकल्पि हो. वोट लोकतंत्र को मजबूत करता है. सही उम्मीदवारों का चयन करना हमारी जिम्मेदारी है. इसलिए वोटिंग में हर नागरिक को सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए.
-पूनम गागराई
वोटिंग द्वारा हम लोकतंत्र को मजबूत करते हैं और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देते हैं. वोटिंग करना हमारे नागरिक होने को दर्शाता है. अपने मताधिकार का उपयोग करके हम समाज में बदलाव लाने के लिए योग्य नेतृत्व का चयन कर सकते हैं. इसलिए हर नागरिक अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए.
-रत्ना महतो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें