East Singhbhum news : बिजली कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना 15 लाख के कॉपर कोयल की लूट
हाता विद्युत उपकेंद्र में टेंपो लेकर आये थे दस से अधिक डकैत, केंद्र में छह घंटे तक रहकर दिया घटना को अंजाम, थाना में मामला दर्ज
हाता.पोटका थाना क्षेत्र के हाता स्थित विद्युत उपकेंद्र में डकैती का मामला प्रकाश में आया है. यहां डकैतों ने पहले विभाग के दो कर्मियों समेत एक अन्य को हथियार के बल पर बंधक बनाया, फिर खराब पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर को गैस कटर से काटकर करीब 15 लाख रुपये के कॉपर कोयल की लूट की. यह घटना शनिवार रात की है.
बंधकों ने बताया कि डकैती की घटना को अंजाम देने में दस से अधिक लोग शामिल थे, जो टेंपो से गैस कटर लेकर आये थे. डकैतों ने एसबीओ सोनू कुंकल, लाइनमैन नयन माला व एक अन्य को हथियार के बल हाथ-पैर बांधकर छोड़ दिया था. सुबह अन्य कर्मी काम पर पहुंचे, तो डकैती की जानकारी हुई, फिर बंधक बनाकर रखे गये कर्मियों को खोला. सूचना पर विधायक संजीव सरदार पहुंचे. उन्होंने पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा एवं पुलिस निरीक्षक अखिलेश प्रसाद को कार्रवाई के निर्देश दिये. पुलिस ने खोजी कुत्तों का भी सहारा लिया, लेकिन पहले दिन किसी तरह की विशेष जानकारी नहीं मिल पायी. इस संबंध में विभाग ने थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस पड़ताल कर रही है.चोर उपकेंद्र की चहारदीवारी के अंदर पहले से घात लगाये बैठे थे
घटना के संबंध में रात्रि ड्यूटी पर तैनात एसबीओ सोनू कुंकल व लाइनमैन नयन माला ने बताया कि शनिवार रात के ग्यारह बजे हाता फीडर की बिजली किसी कारणवश बंद हुई. कारणों का पता लगाने सोनू बाहर निकले, उसी वक्त विद्युत उपकेंद्र की चहारदीवारी के अंदर पहले से घात लगाये बैठे चोर हथियार के बल पर उन्हें पकड़ कर स्विच रूम लाये. फिर नयन माला व एक अन्य के हाथ-पैर बांध दिये और मोबाइल छीन ली. इसके बाद चोरों ने ट्रांसफार्मर को गैस कटर से काटकर उसके अंदर से कॉपर कोयल की चोरी की.रात ग्यारह बजे से सुबह के पांच बजे तक दिया घटना को अंजाम
बंधकों ने बताया कि पूरी घटना को अंजाम रात ग्यारह बजे से सुबह के पांच बजे तक दिया गया. इस दौरान वे बंधक बने रहे. सुबह डकैतों ने घटना को अंजाम देकर उनका मोबाइल फेंका, फिर चले गये. साढ़े पांच के करीब प्रतिदिन की तरह लाइनमैन सम्मान सरदार पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि गेट बंद है, तो उन्होंने आवाज दी, अंदर से किसी ने चहारदीवारी का गेट नहीं खोला, तो वे दीवार फांदकर अंदर आये व बंधकों को खोला.छापामारी व तकनीकी सेल से जांच शुरू : डीएसपी
मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत ने कहा कि हाता विद्युत उपकेंद्र में चोरी के मामले की जांच करते हुए चोरों को पकड़ने को पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. मामले में तकनीकी सेल का भी सहयोग लिया जा रहा है. मामले का उद्भेदन बहुत जल्द कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है